Vande Bharat Express: खुशखबरी, दिल्ली से जयपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे 3 घंटे, इतना होगा किराया

दिल्ली से जयपुर (Delhi To Jaipur) के बीच यात्रा करने वालों को रेल विभाग एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है, बताते हैं कि दिल्ली टू जयपुर रूट पर भी जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) शुरू होने वाली है, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर की यात्रा के दौरान वंदे भारत के संचालन को लेकर सारी तैयारियों को जायजा लिया। रेल मंत्री ने कहा कि 25 मार्च तक जयपुर में वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक पहुंच जाएगा यहां उसका ट्रायल रन करने के बाद मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में आम जनता के लिए सुविधा शुरू कर दी जाएगी, खास बात ये कि इस रूट पर वंदे भारत के आने से यात्रियों को करीब 3 घंटे का वक्त बचेगा।

01 / 08
Share

​वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक​

बताया जा रहा है कि 25 मार्च तक जयपुर में वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक पहुंच जाएगा, पहले ट्रेन का ट्रायल रन होगा

02 / 08
Share

​अप्रैल से नियमित ट्रेन का संचालन​

कहा जा रहा है कि उसके बाद अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होने की संभावना है

03 / 08
Share

​दिल्ली-जयपुर के बीच बचेगा 3 घंटे का समय​

अभी दिल्ली तक जाने में शताब्दी 4:45 घंटे लगते हैं, वंदे भारत सिर्फ 1:45 घंटे में पहुंचा देगी, यानी करीब 3 घंटा बचेगा

04 / 08
Share

​जयपुर से दिल्ली का किराया​

अनुमान है कि चेयर कार का किराया न्यूनतम 800 रुपए और एक्जीक्यूटिव का 1800 रुपए तक हो सकता है, वैसे अभी किसी भी तरह के किराए का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है

05 / 08
Share

​1200 यात्री कर सकेंगे सफर​

वंदे भारत में 16 पैसेंजर कार हैं, जिसमें तकरीबन 1200 यात्री कर पायेंगे यात्रा ऐसा बताया जा रहा है

06 / 08
Share

​विस्टाडोम कोच भी इसमें शामिल​

विस्टाडोम कोच को भी इसमें शामिल किया जाएगा वहीं चेयर रिवॉल्विंग होगी यानी यह चेयर 180 डिग्री घूम सकने में सक्षम होगी

07 / 08
Share

​ये हैं वंदे भारत ट्रेन की खासियतें​

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है इसमें सभी कोच ऑटोमेटिक हैं और भी खासियतें इस ट्रेन में हैं

08 / 08
Share

​सीटें 180 डिग्री तक आसानी से घूम सकती हैं​

इसमें सीसीटीवी, एसी ,चेयर कार, बायो-वाशरूम जैसे फीचर मौजूद रहेंगे, ट्रेन की सीटें भी काफी आरामदायक हैं वहीं सभी सीटें 180 डिग्री तक आसानी से घूम सकती हैं