इधर PM Modi ने दी तीन नई Vande Bharat की सौगात, उधर डिस्क्लोज हो गई वंदे भारत स्लीपर की लॉन्चिंग डेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। ये तीन नई वंदे भारत मेरठ से लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरू और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ेंगी। इसी के साथ अब देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 105 हो गई है। हालांकि, रेलवे यात्रियों को इसके स्लीपर वर्जन 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन' का इंतजार बेसब्री है। रेलवे वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को जल्द से जल्द पटरी पर दौड़ाने की योजना बना रहा है। इस बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग डेट डिस्क्लोज हो गई है।

अभी तक सिर्फ बैठकर सफर करने की सुविधा
01 / 06

​अभी तक सिर्फ बैठकर सफर करने की सुविधा​

भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी सिर्फ बैठकर ही सफर करने की सुविधा है। ऐसे में रेलवे अब स्लीपर ट्रेन की येाजना पर काम कर रहा है।

लंबे रूट्स पर चलेगी वंदे भारत
02 / 06

​लंबे रूट्स पर चलेगी वंदे भारत​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबे रूट्स पर चलाया जाएगा, जिससे रेलवे यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके।

ये होगी लॉन्चिंग डेट
03 / 06

​ये होगी लॉन्चिंग डेट​

कर्नाटक के बेंगलुरू सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने बताया है कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सितंबर को बेंगलुरू के BEML प्लांट से रवाना होने वाली है। यह ट्रेन दिसंबर तक ट्रैक पर दौड़ती दिखाई देगी।

बेंगलुरू से जाएगी चेन्नई
04 / 06

​बेंगलुरू से जाएगी चेन्नई​

20 सितंबर को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन BEML प्लांट से निकलकर आईसीएफ, चेन्नई फैक्टरी में भेजी जाएगी। यहां इसके ट्रायल और कमीशनिंग पर काम होगा।

इस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन
05 / 06

​इस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन​

जानकारी के मुताबिक, देश ही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चल सकती है । इसके ट्रायल की तैयारी भी चल रही है।

ट्रेन में होंगे 16 कोच
06 / 06

​ट्रेन में होंगे 16 कोच​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे। इसमें 823 बर्थ होंगे और इस ट्रेन में 3AC, 2AC और 1 AC की सुविधा भी मिलेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited