इन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के चलने का लोग बेसब्री से इतंजार कर रह रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो रेलवे ने 15 अगस्त से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रायल पूरा हो जाने के बाद इस ट्रेन को आम यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।
250 वंदे भारत स्लीपर चलाने की योजना
रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने कुछ दिनों पहले कहा कि साल 2029 तक देश भर में करीब 250 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाए जाने की योजना है। रिपोर्टों की मानें तो सबसे पहले दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर इस ट्रेन को चलाया जाएगा।
राजधानी एक्सप्रेस की जगह ले सकती हैं ये ट्रेनें
हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। चर्चा इस बात भी है कि भविष्य ये ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस की जगह ले सकती हैं। वंदे भारत स्लीपर का निर्माण बेंगलुरु में हो रहा है।
अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे
इस ट्रेन का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटिड चेन्नई स्थित इंटेगरल कोच फैक्ट्री के साथ मिलकर कर रही है। रिपोर्टों के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी।
16 कोच, 823 बर्थ होंगे
इस ट्रेन का बाहरी डिजाइन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जैसा ही होगा। जानकारी के मुताबिक इसमें 16 कोच लगे होंगे और यात्रियों के लिए 823 बर्थ होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी चलेगी
यही नहीं, करीब वाले शहरों को आपस में जोड़ने के लिए रेलवे वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहा है। ये ट्रेनें कानपुर-लखनऊ, दिल्ली-मेरठ, मुंबई-लोनावाला, वाराणसी-प्रयागराज, पुरी-भुवनेश्वर और आगरा-मथुरा के बीच चल सकती हैं।
जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल
कहा जा रहा है मेट्रो के प्रत्येक कोचर में 250 लोग यात्रा कर सकते हैं। रेलवे वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन जल्द शुरू कर सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited