वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे : बिहार, बंगाल, यूपी और झारखंड जाना होगा आसान, रूट है बेहतरीन

वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi kolkata expressway) जिसे वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के नाम से भी जानते हैं ये 610 km लंबा, छह लेन वाला, ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे है जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी को झारखंड की राजधानी रांची के माध्यम से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से जोड़ेगा, इसके निर्माण से बिहार, बंगाल, यूपी और झारखंड आपस में इस तरह से इंटरकनेक्ट होंगे कि कहीं भी जाना आसान होगा।

वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी होगी आसान
01 / 07

​वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी होगी आसान​

देश में एक्सप्रेसवे का मानों जाल सा बिछ रहा है, क्या बिहार, क्या यूपी और क्या बंगाल सभी आपस में कनेक्ट होते दिख रहे हैं, वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi Ranchi Kolkata Expressway) जिसे वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे भी कहते हैं इसका निर्माण जारी है और ये 610 km लंबा होगा, इसके तैयार हो जाने पर चारों राज्य- बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी और झारखंड आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा और ये ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे है। और पढ़ें

यह एक्सप्रेसवे चार राज्यों से गुजरेगा
02 / 07

यह एक्सप्रेसवे चार राज्यों से गुजरेगा

वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे को पांच सेक्शन में बांटा गया है, यह एक्सप्रेसवे चार राज्यों से गुजरेगा और ये चार राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं बता दें कि इस परियोजना की लंबाई लगभग 610 किलोमीटर होगी।

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा
03 / 07

​वाराणसी-कोलकाता ​एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा​

एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा कहा जा रहा है कि इसे बाद में बढ़ाया जा सकता है यह परियोजना भारत सरकार की भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। ​​

उत्तर प्रदेश के चंदौली से शुरू होगा
04 / 07

​उत्तर प्रदेश के चंदौली से शुरू होगा​

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के चंदौली से शुरू होगा और फिर बिहार के कैमूर, भभुआ, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया जिले से होकर गुजरेगा, बिहार के भीतर करीब 159 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

बिहार के बाद एक्सप्रेसवे झारखंड राज्य में प्रवेश करेगा
05 / 07

​बिहार के बाद एक्सप्रेसवे झारखंड राज्य में प्रवेश करेगा​

बिहार के बाद एक्सप्रेसवे झारखंड राज्य के चतरा जिले में प्रवेश करेगा फिर यह चतरा , हजारीबाग , रामगढ़ और बोकारो जिलों से होकर राज्य को पार करेगा यह झारखंड के भीतर करीब 187 किलोमीटर रास्ते को कवर करेगा।

फिर ये पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा
06 / 07

​फिर ये पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा

झारखंड में वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और पीटरबार होते हुए गुजरेगा ये रांची के पास बोकारो से भी गुजरेगा फिर ये पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया बांकुरा पश्चिम मेदिनीपुर हुगली को करेगा कवर
07 / 07

​पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली को करेगा कवर​​

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा जिलों से होकर राज्य को पार करेगा ये पश्चिम बंगाल के भीतर करीब 242 किमी दूरी कवर करते हुए उलुबेरिया क्षेत्र में NH 19 पर समाप्त होगा जो कोलकाता के पास है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited