वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे: चमकेंगे यूपी, बंगाल, बिहार और झारखंड, चंद घंटों में तय होंगी दूरियां
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi Kolkata Expressway) का दूसरा नाम वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi Ranchi Kolkata Expressway) है, ये एक्सप्रेसवे चार राज्यों- यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड से गुजरता है, इस परियोजना की लंबाई लगभग 610 किलोमीटर होगी, इसके बन जाने से चारों राज्यों को बहुत फायदा मिलेगा
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की लंबाई 610 किलोमीटर
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi Kolkata Expressway) प्रोजेक्ट की लंबाई लगभग 610 किलोमीटर होगी। एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, कहा जा रहा है कि जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है यह परियोजना भारत सरकार की भारतमाला परियोजना का हिस्सा है, वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे परियोजना के पूरा होने से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लोगों को काफी सहूलियतें हो जाएंगी और सभी राज्यों को काफी लाभ मिलेंगे।
यहां चौतरफा विकास में मदद मिलेगी जान लें इसके फायदे
वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी वाले सभी राज्यों- यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड की नक्शा इस एक्सप्रेसवे के बनने से काफी बदल जाएगा यानी यहां चौतरफा विकास में मदद मिलेगी जान लें इसके फायदे
शहरों के बीच यात्रा का समय कम होगा
वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में कमी होगी यानी जहां से ये निकलेगा वहां के शहरों के बीच यात्रा का समय कम होगा। इससे उन शहरों के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा जिससे होकर यह गुजरेगा।
एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक असर ट्रैफिक पर होगा
वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक असर ट्रैफिक पर होगा। एक्सप्रेसवे के खुलने से आसपास के इलाकों से ट्रैफिक को रिडायरेक्ट करने में मदद मिलेगी।
माल ढुलाई और बिजनेस गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
माल ढुलाई और बिजनेस गतिविधियों को वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे से बढ़ावा मिलेगा, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड में समुद्री व्यापार के लिए कोलकाता और हल्दिया बंदरगाहों का इस्तेमाल होता है एक्सप्रेसवे के खुलने से माल की आवाजाही का समय कम हो जाएगा जिससे क्षेत्रों में व्यापार बढ़ेगा।
इस एक्सप्रेसवे से उद्योगों का विकास होगा
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे से आर्थिक विकास और बेहतर होगा यानी बेहतर कनेक्टिविटी से माल ढुलाई में तेजी आएगी। इस एक्सप्रेसवे से उद्योगों का विकास होगा साथ ही औद्योगिक विकास से रोजगार का सृजन होगा।
आर्थिक विकास में सुधार से लोगों की आवाजाही में मदद मिलेगी
इलाकों का विकास भी होगा, वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे से क्षेत्र के आर्थिक विकास में सुधार से लोगों की आवाजाही में मदद मिलेगी। कनेक्टिविटी में सुधार तथा उद्योगों के विकास से भी इसमें और मदद मिलेगी वहीं नए इलाकों और आस-पास रिहाइशी इलाके भी विकसित होंगे।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited