Vayu Shakti 2024: भारतीय वायुसेना का ऐसा युद्धाभ्यास जिसे देख उड़ जाएगी पाकिस्तान की नींद

भारतीय वायुसेना इस बार राजस्थान के जैसलमेर के निकट पोखरण के एयर-टू-ग्राउंड रेंज में अभ्यास वायु शक्ति-2024 का आयोजन करेगी। जिसकी शुरूआत 17 फरवरी, 2024 को यानी की कल से होगी।

Vayu Shakti 2024 भारतीय वायुसेना का ऐसा युद्धाभ्यास जिसे देख उड़ जाएगी पाकिस्तान की नींद
01 / 09

Vayu Shakti 2024: भारतीय वायुसेना का ऐसा युद्धाभ्यास जिसे देख उड़ जाएगी पाकिस्तान की नींद

भारतीय वायुसेना Indian Air Force 17 फरवरी 2024 को जैसलमेर के निकट पोखरण के एयर-टू-ग्राउंड रेंज में अभ्यास वायु शक्ति-2024 Vayu Shakti-24 का आयोजन करेगी। वायु शक्ति अभ्यास में भारतीय वायुसेना की दिन और रात के समय संचालित की जाने वाली आक्रामक एवं रक्षात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
02 / 09

​भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) 17 फरवरी, 2024 को जैसलमेर के निकट पोखरण के एयर-टू-ग्राउंड रेंज में अभ्यास वायु शक्ति-2024 (Vayu Shakti-24) का आयोजन करेगी। वायु शक्ति अभ्यास में भारतीय वायुसेना की दिन और रात के समय संचालित की जाने वाली आक्रामक एवं रक्षात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

वायु शक्ति अभ्यास-2024 में भारतीय वायुसेना भारतीय सेना Indian Army के साथ संयुक्त अभियानों का संचालन भी करेगी। अभ्यास के दौरान लंबी दूरी व सटीक मारक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को सही ढंग से शत्रुओं का विनाश करने के मामले में वायुसेना की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा।
03 / 09

​वायु शक्ति अभ्यास-2024 में भारतीय वायुसेना, भारतीय सेना (Indian Army) के साथ संयुक्त अभियानों का संचालन भी करेगी। अभ्यास के दौरान लंबी दूरी व सटीक मारक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को सही ढंग से शत्रुओं का विनाश करने के मामले में वायुसेना की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियानों को संचालित किया जाएगा जिसमें गरुड़ तथा भारतीय सेना के अन्य विमान भी शामिल होंगे। इस वर्ष अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस प्रचंड ध्रुव राफेल मिराज-2000 सुखोई-30 MKI जगुआर हॉक C-130J चिनूक अपाचे और Mi-17 सहित 121 विमान शामिल होंगे।
04 / 09

​इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियानों को संचालित किया जाएगा, जिसमें गरुड़ तथा भारतीय सेना के अन्य विमान भी शामिल होंगे। इस वर्ष, अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, प्रचंड, ध्रुव, राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 MKI, जगुआर, हॉक, C-130J, चिनूक, अपाचे और Mi-17 सहित 121 विमान शामिल होंगे।

वायु शक्ति अभ्यास में स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणालियां आकाश और समर घुसपैठ करने वाले विमान को ट्रैक करने और मार गिराने की अपनी क्षमताओं का भी  प्रदर्शन होगा।
05 / 09

​वायु शक्ति अभ्यास में स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणालियां आकाश और समर घुसपैठ करने वाले विमान को ट्रैक करने और मार गिराने की अपनी क्षमताओं का भी प्रदर्शन होगा।

वायु शक्ति अभ्यास-2024 में शामिल होने वाले विमान कई हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे। सटीक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को पूरी सटीकता के साथ इस्तेमाल करने की तैयारियों को परखा जाएगा। भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियान आयोजित किए जाएंगे जिसमें गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के विशेष बल भी शामिल होंगे।
06 / 09

वायु शक्ति अभ्यास-2024 में शामिल होने वाले विमान कई हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे। सटीक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को पूरी सटीकता के साथ इस्तेमाल करने की तैयारियों को परखा जाएगा। भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियान आयोजित किए जाएंगे जिसमें गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के विशेष बल भी शामिल होंगे।

वायु शक्ति अभ्यास-2024 में सेना रुद्र हेलिकॉप्टरों से हथियार दागेगी और सेना के अल्ट्रा लाइट होवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।
07 / 09

​वायु शक्ति अभ्यास-2024 में सेना रुद्र हेलिकॉप्टरों से हथियार दागेगी और सेना के अल्ट्रा लाइट होवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।

वायु शक्ति अभ्यास-2024 में गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के जवान भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर बेड़े से जुड़े विशेष अभियान का भी प्रदर्शन करेंगे। जो जटिल बहुआयामी संचालन करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को उजागर करेंगे।
08 / 09

​वायु शक्ति अभ्यास-2024 में गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के जवान भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर बेड़े से जुड़े विशेष अभियान का भी प्रदर्शन करेंगे। जो जटिल, बहुआयामी संचालन करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को उजागर करेंगे।

इससे पहले वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था। वायु शक्ति अभ्यास दिन और रात में चलने वाली भारतीय वायुसेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का एक दिलचस्प अभ्यास है।
09 / 09

​इससे पहले वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी, 2019 को आयोजित किया गया था। वायु शक्ति अभ्यास दिन और रात में चलने वाली भारतीय वायुसेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का एक दिलचस्प अभ्यास है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited