शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति ने CM योगी संग की निशानेबाजी की प्रैक्टिस, देख लें तस्वीरें
Sainik School in Gorakhpur: सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूल परिसर में नवनिर्मित एकलव्य शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया।
जगदीप धनखड़ ने की निशानेबाजी
उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ निशानेबाजी करते नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहे।
धनखड़ की पत्नी ने भी की शूटिंग प्रैक्टिस
सैनिक स्कूल गोरखपुर के शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ-साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी निशाना लगाते नजर आईं। 49 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्कूल का निर्माण 176 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
हाथ में बंदूक लिए नजर आए योगी
सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री के साथ कक्षाओं, खेल के मैदान, तरणताल, आवासीय परिसर आदि का अवलोकन किया। धनखड़ के साथ-साथ सीएम योगी ने स्कूल परिसर में नवनिर्मित एकलव्य शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया।
सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा
पहले चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें 40 छात्राएं और 128 छात्र शामिल हैं। सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परिसर है। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का दर्शन कराता है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited