शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति ने CM योगी संग की निशानेबाजी की प्रैक्टिस, देख लें तस्वीरें

Sainik School in Gorakhpur: सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूल परिसर में नवनिर्मित एकलव्य शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया।

01 / 05
Share

जगदीप धनखड़ ने की निशानेबाजी

उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ निशानेबाजी करते नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहे।

02 / 05
Share

धनखड़ की पत्नी ने भी की शूटिंग प्रैक्टिस

सैनिक स्कूल गोरखपुर के शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ-साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी निशाना लगाते नजर आईं। 49 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्कूल का निर्माण 176 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

03 / 05
Share

हाथ में बंदूक लिए नजर आए योगी

सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री के साथ कक्षाओं, खेल के मैदान, तरणताल, आवासीय परिसर आदि का अवलोकन किया। धनखड़ के साथ-साथ सीएम योगी ने स्कूल परिसर में नवनिर्मित एकलव्य शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया।

04 / 05
Share

सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

05 / 05
Share

प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा

पहले चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें 40 छात्राएं और 128 छात्र शामिल हैं। सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परिसर है। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का दर्शन कराता है।