पानी के ऊपर दौड़ेगी देश की पहली Water Metro, पीएम मोदी देंगे सौगात; देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 अप्रैल ) से अपने केरल दौरे पर हैं। वह 25 अप्रैल को देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, यह मेट्रो सामान्य मेट्रो से काफी अलग होगी। हालांकि, पारंपरिक मेट्रो प्रणाली की तरह यह मेट्रो भी यात्रियों को बेहतर अनुभव कराएगी।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी वॉटर मेट्रो का उद्घाटन कोच्चि में करेंगे। यह कोच्चि के साथ देश की भी पहली वॉटर मेट्रो होगी। लंबे समय से इस मेट्रो के शुभारंभ के कयास लगाए जा रहे थे, अब सामने आया है कि 25 अप्रैल को पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे।
पानी के ऊपर दौड़ेगी
अभी तक आपने मेट्रो को पटरियों या फिर सुरंगों में दौड़ते देखा होगा, लेकिन कोच्चि में चलने वाली यह मेट्रो पानी के ऊपर दौड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, पारंपरिक मेट्रो की तरह ही यह मेट्रो भी शहरी क्षेत्रों में आवागमन का साधन बनेगी।
कोच्चि जैसे शहरों के मुफीद
यह मेट्रो कोच्चि जैसे शहरों के काफी मुफीद है। शुरुआती दौर में मेट्रो को सिर्फ दो रूटों पर चलाया जाएगा। पहला रूट हाईकोर्ट जेटी से वापीन आइसलैंड होगा। वहीं दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।
करीब 750 करोड़ का आएगा खर्च
पूरे मेट्रो वॉटर प्रोजेक्ट पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे प्रोजेक्ट में 23 वॉटर मेट्रो बोट्स व 14 टर्मिनल होंगे। इसमें चार टर्मिनल पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। एक बोट की कीमत सात करोड़ रुपये होगी।
एक बोट में 100 यात्रियों की जगह
रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो की एक बोट में 100 यात्रियों की जगह होगी। हालांकि, इसमें फिलहाल 50 सीटें ही होंगी। इन मेट्रो बोट्स में आधुनिक सुविधाएं होंगी साथ ही इन्हें सेफ्टी के लिहाज से भी बनाया गया है।
10 द्वीपों को जोड़ेगी मेट्रो
कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना में 15 चिन्हित मार्गों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह रूट 10 द्वीपों को एक नेटवर्क के साथ जोड़ता है, जिसकी लंबाई कुल 78 किमी तक है।
कौन है सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला 15 साल का क्रिकेटर
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने तोड़ा पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड
सितारों जैसे चमके ये तीन टॉप शहर, इन क्षेत्रों में पकड़ी रफ्तार; नाम सुनकर करेंगे गर्व
दामाद की सेहत जानने पहुंचे रणधीर कपूर, हाथ में वॉकिंग स्टैन्ड लेकर लड़खड़ाते हुए आए बेटी के ससुराल
KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited