Wayanad Landslide में भूख-प्यास से तड़पते मासूम बच्चों को जिंदा खोजकर लाया गया सुरक्षित

Wayanad Landslide Children Rescued Alive: केरल के वायनाड में भूस्खलन की जानलेवा आपदा के बीच भूस्खलन प्रभावित वायनाड में केरल के वन अधिकारियों के घंटों के कठिन प्रयासों के बाद वहां के एक दूरदराज के आदिवासी बस्ती से 6 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, इस काम की बहुत सराहना हो रही है।

 फंसे बच्चों और परिवारों को सफलतापूर्वक निकाला गया
01 / 06

फंसे बच्चों और परिवारों को सफलतापूर्वक निकाला गया

केरल के वायनाड में आए जानलेनवा विनाशकारी भूस्खलन में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं भारी तादात में लोग अभी भी मिसिंग हैं, इस बीच केरल वन विभाग के अधिकारियों ने एक साहसिक बचाव अभियान के तहत भूस्खलन और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद जंगल और मलबों में फंसे बच्चों और परिवारों को सफलतापूर्वक निकाला। वायनाड के पनिया समुदाय का यह परिवार एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा हुआ था वन विभाग की टीम को वहां पहुंचने में करीब चार घंटे से अधिक का समय लगा, भारी बारिश सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बचाव अभियान की जटिलता को बढ़ा दिया था पर टीम फिर भी इन बच्चों को सुरक्षित बचा लाई।और पढ़ें

ये लोग भोजन और पानी के बिना फंसे हुए थे
02 / 06

ये लोग भोजन और पानी के बिना फंसे हुए थे

कलपेट्टा रेंज अधिकारी आशिक के नेतृत्व में एक टीम ने वीरतापूर्वक एक परिवार को बचाया, जिसमें बच्चे भी शामिल थे, जो वायनाड के अट्टामाला के निकट भोजन और पानी के बिना फंसे हुए थे।

ऊबड़-खाबड़ इलाके में लगभग चार घंटे बिताए
03 / 06

​ऊबड़-खाबड़ इलाके में लगभग चार घंटे बिताए​

टीम ने फंसे हुए परिवारों तक पहुँचने के लिए रस्सियों का उपयोग करते हुए ऊबड़-खाबड़ इलाके में लगभग चार घंटे बिताए, बच्चों को खड़ी और फिसलन भरी पहाड़ियों से सावधानीपूर्वक सुरक्षित वापस ले आए।

भारी बारिश सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बढ़ाई दिक्कतें
04 / 06

​भारी बारिश सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बढ़ाई दिक्कतें​

भारी बारिश सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बचाव अभियान की जटिलता को और बढ़ा दिया। लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद ये संभव कर दिखाया। बच्चों का यूं सुरक्षित निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं। बच्चें काफी डरे और सहमे हुए हैं उनके लिए ये दिन किसी ट्रॉमा से कम नहीं थे।

पनिया समुदाय के लोग आम तौर पर वन उत्पादों पर आश्रित हैं
05 / 06

​पनिया समुदाय के लोग आम तौर पर वन उत्पादों पर आश्रित हैं​

बताते हैं कि पनिया समुदाय के लोग आम तौर पर वन उत्पादों पर आश्रित हैं और उन्हें स्थानीय बाजार में बेचकर चावल खरीदकर उससे अपना पेट भरते हैं पर वहां भूस्खलन और भारी बारिश के कारण वो काफी समय से कुछ खा नहीं पाए थे।

 केरल के सीएम पिनाराई बोले- हम एकजुट होकर पुनर्निर्माण करेंगे
06 / 06

​​​केरल के सीएम पिनाराई बोले- 'हम एकजुट होकर पुनर्निर्माण करेंगे'​

इस रेस्क्यू अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, 'वन अधिकारियों का ये जज्बा हमें याद दिलाता है कि संकट की घोर घड़ी में भी केरल की जीवटता चमकती रहती है और हम एकजुट होकर पुनर्निर्माण करेंगे तथा और मजबूत होकर उभरेंगे' ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited