वायनाड में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े, अब कैसे हैं हालात; देखिए तस्वीरें

Wayanad Landslide Latest Update: केरल के वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद वहां त्राहिमाम मचा हुआ है। ऐसी मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे देखकर हर किसी का रूह कांप उठेगा। ताजा हालात से जुड़ी कुछ तस्वीरें नीचे देखिए।

वायनाड में अब तक कितने लोगों की मौत
01 / 05

वायनाड में अब तक कितने लोगों की मौत?

केरल के वायनाड जिले में दो दिन पहले हुए भूस्खलन में 177 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बताया कि बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाये जाने के बाद यह संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। मृतकों में 25 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं।

राहुल और प्रियंका ने किया वायनाड का दौरा
02 / 05

राहुल और प्रियंका ने किया वायनाड का दौरा

बारिश के बीच भूस्खलन वाले स्थान पर हालात का जायजा लेने के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा मेप्पाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए। वहां से वे डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी स्थित दो राहत शिविरों के लिए रवाना होंगे। पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद के सी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं।और पढ़ें

अब तक 252 शवों का पोस्टमार्टम पूरा
03 / 05

अब तक 252 शवों का पोस्टमार्टम पूरा

प्रशासन ने बताया कि शवों के अंगों सहित 252 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और 100 शव की पहचान की जा चुकी है। जिला प्रशासन के मुताबिक, अब तक मलबे में से शवों के 92 अंग बरामद किए गए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 234 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 92 का इलाज अब भी जारी है। भूस्खलन प्रभावित वायनाड में कई लोग अब भी लापता हैं।और पढ़ें

किन-किन गांवों में भूस्खलन से आई तबाही
04 / 05

किन-किन गांवों में भूस्खलन से आई तबाही

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मृतक और लापता लोगों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। बचाव दल जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश में नष्ट हो चुके मकानों और इमारतों में खोज अभियान चला रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा के गांवों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे भारी तबाही मची।और पढ़ें

वायनाड के पूर्व सांसद हैं राहुल गांधी
05 / 05

वायनाड के पूर्व सांसद हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर वायनाड से जीत दर्ज करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट भी जीती। उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से जून में इस्तीफा दे दिया जहां उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है। जिसका ऐलान खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और इस सीट से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने किया था।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited