Wayanad Landslides: अभी भी सैकड़ों लोग लापता, मलबे में तलाशी जा रही जिंदगी

Wayanad Landslides: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 132 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

01 / 06
Share

​180 से अधिक लोग लापता​

सूत्रों ने बताया कि भूस्खलन के बाद मुंडक्कई और चूरलमाला इलाकों में 180 से अधिक लोग लापता हैं और 300 से ज्यादा मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में से 75 की शिनाख्त कर ली गयी है और 123 शवों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है।

02 / 06
Share

अस्पताल में रखे जा रहे शव

यहां एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बरामद शवों को मेप्पडी स्वास्थ्य केंद्र और नीलमबुर सरकारी अस्पताल में रखा जा रहा है।

03 / 06
Share

​ह्रदय विदारक हालात

अभियान के दौरान कई क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे में दबे शवों को उसी अवस्था में बाहर निकाला गया, जिस अवस्था में वह दुर्घटना के वक्त घर में थे। बचाव दल ने कुछ शवों को बैठे और लेटे हुए अवस्था में क्षतिग्रस्त घरों से बाहर निकाला, जो ह्रदय विदारक था।

04 / 06
Share

​लोगों की तलाश जारी​

थलसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। सैन्य कर्मियों ने बुधवार को तलाश एवं बचाव अभियान तेज कर दिया।

05 / 06
Share

तलाशी अभियान में श्वान दल​

भारी इंजीनियरिंग उपकरण तथा खोजी श्वान दलों को हवाई मार्ग से लाया गया है और भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) ने मंगलवार को आपदा राहत दलों को भेजा।

06 / 06
Share

रिजॉर्ट में फंसे 19 नागरिकों को बचाया

भारतीय सेना ने बुधवार को भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई गांव से दूर स्थित ईला रिजॉर्ट और वन रानी रिजॉर्ट में फंसे 19 नागरिकों को बचाया।