मॉनसून का मिजाज! दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, मुंबई मैं कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का 7 दिन का अपेडट
देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं-कहीं पर कम बारिश के चलते उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर और मुंबई में आने वाले 7 दिनों में बारिश होगी या नहीं, आइए जानते हैं।
मॉनसून के अलग-अलग मिजाज
भारत में कहीं मॉनसून मेहरबान है, तो कहीं लोग उमस की मार झेल रहे हैं। बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, तो कहीं पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां अगले पांच दिन यूपी से लेकर नगालैंड, तमिलनाडु और गुजरात तक बारिश का अनुमान जताया गया है, तो वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश में उमस से राहत नहीं मिली है और लोग बारिश के इंतजार में हैं।और पढ़ें
दिल्ली में फिर आया भारी बारिश का दौर
दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के बाद से सिर्फ दो से तीन दिन तक तेज बारिश हुई। जिसके बाद यहां हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही देखने को मिली है। लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है। सोमवार को राजधानी में कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 जुलाई को यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 18 और 19 जुलाई को हल्की बारिश होगी। 20 जुलाई को हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है।और पढ़ें
लखनऊ में हफ्ते भर बारिश के आसार
यूपी में जुलाई से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे नदियां भी उफान पर हैं और कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। यूपी में अगले चार दिन अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 19 जुलाई को पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में 18 जुलाई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। जिसके बाद 19 और 20 जुलाई को आंधी के साथ बारिश हो सकती है। और पढ़ें
बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून
बिहार में मौसम बदल रहा है, कुछ जगहों पर जहां बारिश हो रही है, तो कहीं पर पारा बढ़ रहा है। फिलहाल यहां मॉनसून कमजोर हो गया है। आने वाले चार से पांच दिन प्रदेश में बहुत अच्छी बारिश होने के आसार नहीं है। हालांकि कुछ जगहों पर सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में 16 और 17 जुलाई को हल्की बारिश होने के आसार हैं। 18 जुलाई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 20 ऍर 21 जुलाई को भी बारिश होने की संभावना है।और पढ़ें
जयपुर में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून एक्टिव मोड में है और झमाझम बारिश का दौर जारी है। जयपुर में भी जोरदार बारिश हो रही है। जिससे रविवार को कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार से पांच दिन तक मॉनसून सक्रिय रहने के आसार हैं। जिससे बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जयपुर में भी इस हफ्ते बारिश होने की संभावना है। और पढ़ें
मुंबई में होगी भारी बारिश
मुंबई में भी मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई को मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिन महाराष्ट्र में जमकर बादल बरसेंगे। वहीं मुंबई में 17 जुलाई को मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके बाद 18 और 19 जुलाई को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 जुलाई को भी बारिश का पूर्वानुमान है।और पढ़ें
चट्टान का सीना चीरकर बनाई गईं बिहार में ये गुफाएं
Dec 11, 2024
खूबसूरती में बी-टाउन एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं सचिन की लाडली, ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रूटीन
Top 7 TV Gossips: 'उड़ने की आशा' में इस एक्टर ने मारी धाकड़ एंट्री, 'मन्नत' के अवतार में क्यूट लगीं आयशा सिंह
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
Egg Prices Rise: अंडे की कीमतों में उछाल, क्यों बढ़े दाम? जानिए वजह
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited