Black Hole Mystery: ब्लैक होल का 'दूसरी दुनिया' से कनेक्शन? वो 'राज' जो हिला देगा

What is Black Hole Mystery: अंतरिक्ष की दुनिया बेहद रहस्यमयी है और इसे लेकर तमाम रिसर्च होते रहते हैं, वहीं ब्लैक होल (Black Hole) को लेकर अधिकांश लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं, क्या ब्लैक होल का दूसरी दुनिया से कुछ कनेक्शन है जानें ये सब

ऐसा लगता है जैसे नरक का द्धार हो
01 / 06

​'ऐसा लगता है जैसे नरक का द्धार हो'​

अंतरिक्ष और ब्लैक होल के बारे में लोगों ने बहुत कुछ सुना है और लोग इसके बारे में बहुत कुछ जानने के इच्छुक रहते हैं, ब्लैक होल के बारे में एक सांइटिस्ट ने कहा था- 'ऐसा लगता है जैसे नरक का द्धार हो, जहां कुछ भी जाए वो वापस नहीं आता है', आपने कभी सोचा है कि अगर कोई ब्लैक होल में गिरेगा तो क्या होगा? वहीं कहते हैं कि ब्लैक होल का 'दूसरी दुनिया' से कनेक्शन है ऐसे ही ब्लैक होल से जुड़े तमाम राज हैं जो आज भी अनसुलझे हैं।और पढ़ें

ब्लैक होल के पार दूसरी दुनिया
02 / 06

​ब्लैक होल के पार दूसरी दुनिया?​

ब्लैक होल की गुरूत्वाकर्षण ताकत इतनी ज्यादा होती है कि कहते हैं कि प्रकाश भी इसके बाहर नहीं निकल पाता है, कुछ बॉलीवुड मूवीज में ब्लैक होल के पार दूसरी दुनिया दिखाई गई है।

पर क्या वास्तव में ऐसा है
03 / 06

​पर क्या वास्तव में ऐसा है?​

पर क्या वास्तव में ऐसा है, तो बता दें कि इसे लेकर सिर्फ बातें ही हैं, साइंस और साइंटिस्ट इस बात को नकार चुके हैं कि ब्लैक होल के पार भी कोई दूसरी दुनिया है।

अगर कोई ब्लैक होल में चला जाए
04 / 06

​अगर कोई ब्लैक होल में चला जाए?​

अगर कोई ब्लैक होल में चला जाए तो उसके साथ क्या होगा? तो बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने सुपर कंप्यूटर से इसका पता लगा लिया है। नासा ने अपने सुपरकंप्यूटर पर एक ऐसा वीडियो तैयार किया है, हमे ब्लैक होल की झलक दिखाता है।

उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाएंगे
05 / 06

​उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाएंगे​

ब्लैक होल में अगर कोई व्यक्ति गिरेगा तो पहले गुरुत्वाकर्षण में आते ही उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाएंगे यदि वो बच गया तो वो एक ही स्थिति में रहेगा, जैसा खड़ा है तो खड़ा ही रहेगा

मायावी ब्लैक होल का पता चला है
06 / 06

​मायावी ब्लैक होल का पता चला है​

वहीं अबतक खगोलविदों ने मरते हुए तारे से जन्में विशालकाय या फिर छोटे ब्लैक होल का पता लगाया था पर अब ऐसे मायावी ब्लैक होल का पता चला है, जो मध्यम आकार का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited