'बम चक्रवात' क्या है? डर के साये में अमेरिकी लोग; बिजली ठप, देखें सैटलाइट तस्वीरें

Bomb Cyclone: पिछले कुछ समय से जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसमी आपदाओं की संख्या में इजाफा देखा गया है। अमेरिका तो एक के बाद एक चक्रवात का ही सामना कर रहा है और अब एक तीव्र मध्य अक्षांशीय चक्रवात ने सभी को डरा दिया है जिसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे 'बम चक्रवात' नाम दिया गया है। इस चक्रवात के केंद्र में निम्न वायुदाब है, जो अमेरिका के पश्चिमी तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

बम चक्रवात क्या है
01 / 07

'बम चक्रवात' क्या है?

बम चक्रवात एक तीव्र मध्य अक्षांशीय चक्रवात है। ऐसे चक्रवात तब बनते हैं जब वायुमंडलीय दबाव में भारी गिरावट दर्ज होती है। इसे 'बॉम्बोजेनेसिस' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। (फोटो साभार: @CIRA_CSU)

डरावने होते हैं बम चक्रवात
02 / 07

डरावने होते हैं बम चक्रवात

बम चक्रवात आमतौर पर तब बनते हैं जब गर्म, नम हवा आर्कटिक की ठंडी हवा से टकराती है जिसकी वजह से तूफान को बढ़ावा मिलता है और यह डरावने हो जाते हैं। (फोटो साभार: @CIRA_CSU)

तबाही ही तबाही
03 / 07

तबाही ही तबाही

बम चक्रवात तीव्रता की वजह से व्यापक तबाही मचाने के लिए जाने जाते हैं। जिस इलाके से ये गुजरते हैं वहां पर बाढ़, भूस्खलन, पेड़-पौधों का टूटना, घरों और बिजली के खंभों का क्षतिग्रस्त होना जैसी इत्यादि घटनाएं होती हैं। (फोटो साभार: AP)

विध्वंसक है ये चक्रवात
04 / 07

विध्वंसक है ये चक्रवात

'बम चक्रवात' नामक शब्द वैज्ञानिकों ने साल 1980 में गढ़ा था जिसमें तीव्रता और बम विस्फोट जैसी तुलना की गई। हाल ही में मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने उत्तर पश्चिम अमेरिका में तूफान की वजह से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। (फोटो साभार: AP)

डर के साये में जनता
05 / 07

डर के साये में जनता

सरकार ने लोगों को घर से बाहर न निकलने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी है। बेलेव्यू शहर में जगह-जगह तीव्र हवाओं की वजह से पेड़ टूट-टूटकर घरों पर गिर रहे हैं। (फोटो साभार: AP)

अंधेरे में रहने को मजबूर हुए लोग
06 / 07

अंधेरे में रहने को मजबूर हुए लोग

बम चक्रवात की वजह से वाशिंगटन राज्य के 6 लाख से ज्यादा घरों की बिजली ठप है। इंटरनेट बंद होने की शिकायतें भी मिल रही हैं जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। (फोटो साभार: iStock)

20 इंच तक बारिश होने का अनुमान
07 / 07

20 इंच तक बारिश होने का अनुमान

NWS मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी रिच ओटो के मुताबिक, चक्रवात ने अभी अपना असर दिखाना शुरू किया है। शुक्रवार तक 10-15 इंच, जबकि कुछ स्थानों पर 20 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा चिंता दक्षिण-पश्चिम ओरेगन और उत्तरी कैलिफोर्निया को लेकर है। (फोटो साभार: iStock)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited