'बम चक्रवात' क्या है? डर के साये में अमेरिकी लोग; देखें अंतरिक्ष से कैसा दिखता है तूफान

Bomb Cyclone: पिछले कुछ समय से जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसमी आपदाओं की संख्या में इजाफा देखा गया है। अमेरिका तो एक के बाद एक चक्रवात का ही सामना कर रहा है और अब एक तीव्र मध्य अक्षांशीय चक्रवात ने सभी को डरा दिया है जिसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे 'बम चक्रवात' नाम दिया गया है। इस चक्रवात के केंद्र में निम्न वायुदाब है, जो अमेरिका के पश्चिमी तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

01 / 07
Share

'बम चक्रवात' क्या है?

बम चक्रवात एक तीव्र मध्य अक्षांशीय चक्रवात है। ऐसे चक्रवात तब बनते हैं जब वायुमंडलीय दबाव में भारी गिरावट दर्ज होती है। इसे 'बॉम्बोजेनेसिस' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। (फोटो साभार: @CIRA_CSU)

02 / 07
Share

डरावने होते हैं बम चक्रवात

बम चक्रवात आमतौर पर तब बनते हैं जब गर्म, नम हवा आर्कटिक की ठंडी हवा से टकराती है जिसकी वजह से तूफान को बढ़ावा मिलता है और यह डरावने हो जाते हैं। (फोटो साभार: @CIRA_CSU)

03 / 07
Share

तबाही ही तबाही

बम चक्रवात तीव्रता की वजह से व्यापक तबाही मचाने के लिए जाने जाते हैं। जिस इलाके से ये गुजरते हैं वहां पर बाढ़, भूस्खलन, पेड़-पौधों का टूटना, घरों और बिजली के खंभों का क्षतिग्रस्त होना जैसी इत्यादि घटनाएं होती हैं। (फोटो साभार: AP)

04 / 07
Share

विध्वंसक है ये चक्रवात

'बम चक्रवात' नामक शब्द वैज्ञानिकों ने साल 1980 में गढ़ा था जिसमें तीव्रता और बम विस्फोट जैसी तुलना की गई। हाल ही में मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने उत्तर पश्चिम अमेरिका में तूफान की वजह से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। (फोटो साभार: AP)

05 / 07
Share

डर के साये में जनता

सरकार ने लोगों को घर से बाहर न निकलने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी है। बेलेव्यू शहर में जगह-जगह तीव्र हवाओं की वजह से पेड़ टूट-टूटकर घरों पर गिर रहे हैं। (फोटो साभार: AP)

06 / 07
Share

अंधेरे में रहने को मजबूर हुए लोग

बम चक्रवात की वजह से वाशिंगटन राज्य के 6 लाख से ज्यादा घरों की बिजली ठप है। इंटरनेट बंद होने की शिकायतें भी मिल रही हैं जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। (फोटो साभार: iStock)

07 / 07
Share

20 इंच तक बारिश होने का अनुमान

NWS मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी रिच ओटो के मुताबिक, चक्रवात ने अभी अपना असर दिखाना शुरू किया है। शुक्रवार तक 10-15 इंच, जबकि कुछ स्थानों पर 20 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा चिंता दक्षिण-पश्चिम ओरेगन और उत्तरी कैलिफोर्निया को लेकर है। (फोटो साभार: iStock)