क्या होता है मानहानि जिसके फेरे में फंस गए राहुल गांधी

आपराधिक मानहानि के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने प्राइवेट बिल लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 499 और 500 के बारे में चर्चा के साथ बदलाव की जरूरत है। उनके मुताबिक इसके जरिए केंद्र सरकार विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मोदी सरनेम मामले में जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी के बचाव में उतरे शायद आप के नेता भूल गए कि भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी ने इन दोनों धाराओं को और व्यापक बनाए जाने पर बल दिया था।

01 / 09
Share

मानहानि केस में राहुल को सजा

सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई। अदालत के सामने राहुल गांधी ने कहा कि एक राजनेता के तौर पर वो अपनी बात रखी थी। उनका मकसद किसी का मानहानि करना नहीं था।

02 / 09
Share

मोदी सरनेम पर हंगामा

कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने 2019 में कहा था कि आखिर सारे चोरों के सरनेम में मोदी क्यों होता है। इसे लेकर बीजेपी ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि पीएम के साथ साथ पूरे समाज को बदनाम किया जा रहा है।

03 / 09
Share

राघव चड्ढा लाएंगे बिल

क्रिमिनल डिफेमेशन के खिलाफ राहुल चड्ढा ने बिल लाने की फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 499 और 500 के बारे में गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

04 / 09
Share

क्या है आईपीसी की धारा 499 और 500

आईपीसी की धारा 499 'मानहानि' शब्द को परिभाषित करती है। आईपीसी की धारा 500 मानहानि के आरोपों के तहत सजा पर चर्चा करती है। इसमें दो साल की कैद, जुर्माना या दोनों शामिल हैं।

05 / 09
Share

आप नेता अधिक शिकार

आम आदमी पार्टी के नेता मानहानि के मामले के ज्यादा शिकार रहे हैं। चाहे सीएम अरविंद केजरीवाला ही क्यों ना हों। आप के नेता कहते रहे हैं कि इसके जरिए विपक्ष के आवाज को दबाया जाता है।

06 / 09
Share

संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि के कई केस हैं। वो कहते भी रहे हैं कि इसकी वजह से आप अपने विरोधियों की वाजिब आलोचना भी नहीं कर पाते हैं।

07 / 09
Share

मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया इस समय अलग अलग मामलों में जेल में हैं। हाल ही में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

08 / 09
Share

नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ आप के नेता शुरुआती दिनों में ज्यादा मुखर रहे हैं। मानहानि के मुद्दे पर उनका कहना है कि लोकतंत्र में किसी को भी किसी के खिलाफ मत रखने का अधिकार है। लेकिन आरोपों में तथ्य हो।

09 / 09
Share

संजय राउत

शिवसेना के नेता अक्सर कहते हैं कि बीजेपी के नेताओं को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं है। कांग्रेस के साथ गलबहियां करने वाले शिवसैनिकों से एक बार पूछा गया था कि राजीव गांधी ने तो आईपीसी की धारा 499 और 500 को व्यापक करने पर आमादा थे। हालांकि इस सवाल का जवाब देने से शिवसेना के नेता बचते रहे हैं।