क्या है FIVE EYES जिसके दम पर ट्रूडो ले रहे भारत से पंगा, अमेरिका भी खुलकर दे रहा कनाडा का साथ

14 अक्टूबर को भारत-कनाडा संबंधों में आई खटास ने ऐतिहासिक कूटनीतिक गतिरोध का रूप ले लिया। भारत और कनाडा के संबंध अब तक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए हैं। जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को घेरे में ले लिया जिसके बाद संबंध रसातल में चले गए। जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत पर आरोप लगा रहे हैं और उसका साथ दे रहा है अमेरिका। इस मौके पर जस्टिन ट्रूडो लगातार फाइव आईज (Five Eyes) का भी जिक्र कर रहे हैं। आखिर क्या है फाइव आईज और क्या है इसकी भूमिका आइए जानते हैं।

01 / 07
Share

हरदीप निज्जर हत्या पर फाइव आईज का इनपुट

कनाडा ने सबसे पहले भारत सरकार पर हरदीप निज्जर की हत्या से जुड़े होने का आरोप लगाया और कहा कि फाइव आईज नेटवर्क से खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसने जांच आगे बढ़ाई है। इसके बाद से ही फाइव आईज ग्रुप चर्चा में है। इस ग्रुप में अमेरिका भी शामिल है जो कनाडा के सुर में सुर मिला रहा है। इसी वजह से ट्रुडो के हौसले भी बढ़ गए हैं और वह इस ग्रुप को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

02 / 07
Share

फाइव आईज- इंटेलिजेंस ग्रुपिंग क्या है?

फाइव आईज गठबंधन पांच अंग्रेजी भाषी देशों के बीच एक दीर्घकालिक और बेहद प्रभावशाली खुफिया साझेदारी वाला संगठन है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस संगठन का गठन 1946 के यूकेयूएसए समझौते के तहत हुआ था, जो सिग्नल इंटेलिजेंस (SIGINT) में सहयोग के लिए की गई एक बहुपक्षीय संधि है।

03 / 07
Share

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गठन

यह गठबंधन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश और अमेरिकी कोड-ब्रेकरों के बीच गुप्त बैठकों के बाद अस्तित्व में आया था। युद्ध के मोर्चों पर ताकत बढ़ाने के लिए इसे अस्तित्व में लाया गया था। शुरुआत में इसमें सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन ही शामिल थे, बाद में इसका विस्तार 1948 में कनाडा और 1956 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शामिल करने तक हो गया।

04 / 07
Share

फाइव आईज को सूचनाए हासिल करने में महारत

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी विभाग का कहना है कि यह गठबंधन दुनिया की सबसे एकीकृत बहुपक्षीय व्यवस्थाओं में से एक है। फोर्ब्स के अनुसार, फाइव आईज गठबंधन अपनी व्यापक वैश्विक निगरानी क्षमताओं के लिए जाना जाता है, जो उपग्रहों, टेलीफोन नेटवर्क और फाइबर ऑप्टिक केबलों से डेटा को इंटरसेप्ट करने जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से फोन कॉल, ईमेल और टेक्स्ट संदेशों सहित इलेक्ट्रॉनिक संचार की निगरानी करता है।

05 / 07
Share

आज भारत के खिलाफ इस्तेमाल

यह विडंबनापूर्ण है कि फाइव आईज का जिक्र भारत के संदर्भ में किया जा रहा है क्योंकि चीन की ताकत के बीच यह समूह तेजी से सक्रिय हो गया है और अमेरिका द्वारा इसे नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। अमेरिका लगातार कनाडा का ही साथ दे रहा है।

06 / 07
Share

ट्रूडो के आरोप में फाइव आईज की भूमिका

निज्जर की हत्या के बाद से अमेरिका ने न्यूयॉर्क में गुरपतवंत सिंह पन्नुन की हत्या के प्रयास की साजिशों की जांच में कनाडा के साथ सहयोग बढ़ा दिया है। जैसे ही 15 अक्टूबर को भारत-कनाडा विवाद बढ़ा, अमेरिका ने कहना शुरू कर दिया कि कनाडा में निज्जर की हत्या के बारे में ट्रूडो के आरोप बेहद गंभीर हैं, और भारत को उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है।

07 / 07
Share

फाइव आईज की खुफिया रिपोर्ट में दावा

2023 की सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार, यह फाइव आईज की खुफिया जानकारी थी जिसके बाद कनाडा ने सार्वजनिक रूप से भारत सरकार पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने ट्रूडो के दावों के एक सप्ताह बाद सीएनएन को बताया, मैं इस बात की पुष्टि कर रहा हूं कि फाइव आईज भागीदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी थी, जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर हत्याकांड में बयान दिए।