इजरायल को धुंआ धुंआ करना चाहता है हिजबुल्लाह; पर 'कवच' बनकर खड़ा है Iron Dome

Iron Dome Air Defence System: इजरायल कभी भी अपने दुश्मनों को माफ नहीं करता है और इसके कई उदाहरण हम सबने देखे हैं, लेकिन दुश्मनों से देश का बचाव करने की जिम्मेदारी आयरन डोम (Iron Dome) पर टिकी हुई है। इन दिनों आयरन डोम की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि आयरन डोम ही इजरायल का ऐसा शक्तिशाली कवच है, जो देशक को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक, लेबनान, इराक और ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों, रॉकेट और ड्रोन से निष्क्रिय करता है। दुनिया ने आयरन डोम की ताकत देखी है।

01 / 05
Share

क्या है आयरन डोम?

आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा को अभेद बनाने वाला एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। इजरायल की ओर दागी गई 10 में से कम से कम नौ मिसाइलों को यह तबाह कर देता है। इसकी सफलता दर 90 फीसदी है।

02 / 05
Share

आयरन डोम की खासियत

आयरन डोम कम का सतह से हवा में मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें एक रडार और इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल हैं। रडार सर्वप्रथम मिसाइल या रॉकेट हमलों को ट्रैक करता है जिसके बाद उसे बेअसर कर दिया जाता है। (फोटो साभार: AP)

03 / 05
Share

कब शुरू हुआ निर्माण कार्य

साल 2006 में आयरन डोम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2011 से इजरायल इसका इस्तेमाल कर रहा है। इन दिनों लेबनान की ओर से दागी गई मिसाइलों से देश की रक्षा कर रहा है। (फोटो साभार: iStock)

04 / 05
Share

आतिशबाजी जैसा नजारा

लेबनान के हथियारबंद संगठन हिजबुल्लाह की ओर से हाइफा में लगातार रॉकेट हमले हो रहे हैं जिन्हें आयरन डोम तबाह कर रहा है। जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं और उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो आसमान में आतिशबाजी हो रही है। (फोटो साभार: AP)

05 / 05
Share

हर मौसम में कारगर

आयरन डोम की क्षमताएं चरम मौसम में भी कमतर नहीं होती हैं। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो आयरन डोम इजरायल के प्रति अपनी वफादारी में कम नहीं आने देता है यानी दिन और रात सहित तमाम मौसमों में कारगर है। (फोटो साभार: iStock)