इजरायल को धुंआ धुंआ करना चाहता है हिजबुल्लाह; पर 'कवच' बनकर खड़ा है Iron Dome
Iron Dome Air Defence System: इजरायल कभी भी अपने दुश्मनों को माफ नहीं करता है और इसके कई उदाहरण हम सबने देखे हैं, लेकिन दुश्मनों से देश का बचाव करने की जिम्मेदारी आयरन डोम (Iron Dome) पर टिकी हुई है। इन दिनों आयरन डोम की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि आयरन डोम ही इजरायल का ऐसा शक्तिशाली कवच है, जो देशक को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक, लेबनान, इराक और ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों, रॉकेट और ड्रोन से निष्क्रिय करता है। दुनिया ने आयरन डोम की ताकत देखी है।
क्या है आयरन डोम?
आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा को अभेद बनाने वाला एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। इजरायल की ओर दागी गई 10 में से कम से कम नौ मिसाइलों को यह तबाह कर देता है। इसकी सफलता दर 90 फीसदी है।
आयरन डोम की खासियत
आयरन डोम कम का सतह से हवा में मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें एक रडार और इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल हैं। रडार सर्वप्रथम मिसाइल या रॉकेट हमलों को ट्रैक करता है जिसके बाद उसे बेअसर कर दिया जाता है। (फोटो साभार: AP)
कब शुरू हुआ निर्माण कार्य
साल 2006 में आयरन डोम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2011 से इजरायल इसका इस्तेमाल कर रहा है। इन दिनों लेबनान की ओर से दागी गई मिसाइलों से देश की रक्षा कर रहा है। (फोटो साभार: iStock)
आतिशबाजी जैसा नजारा
लेबनान के हथियारबंद संगठन हिजबुल्लाह की ओर से हाइफा में लगातार रॉकेट हमले हो रहे हैं जिन्हें आयरन डोम तबाह कर रहा है। जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं और उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो आसमान में आतिशबाजी हो रही है। (फोटो साभार: AP)
हर मौसम में कारगर
आयरन डोम की क्षमताएं चरम मौसम में भी कमतर नहीं होती हैं। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो आयरन डोम इजरायल के प्रति अपनी वफादारी में कम नहीं आने देता है यानी दिन और रात सहित तमाम मौसमों में कारगर है। (फोटो साभार: iStock)
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited