MSP: क्या होता है एमएसपी, किन फसलों पर होता है लागू, कौन करता है निर्धारित, जानें हर जवाब

MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच किए हुए हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है और केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी दर लागू करती है।

MSP को लेकर देश के किसान आंदोलनरत
01 / 09

​MSP को लेकर देश के किसान आंदोलनरत ​

MSP को लेकर देश के किसान आंदोलनरत हैं और उनका कहना है कि इसे लेकर ही रहेंगे, आप सबके जेहन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये है क्या, तो बता दें, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी। केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी दर लागू करती है, रबी सीजन समेत अन्य सीजन की फसलों के साथ ही कमर्शियल फसलों पर एमएसपी लागू करता है।और पढ़ें

क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य दर MSP
02 / 09

​क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य दर (MSP)?​

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी।

बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय
03 / 09

​बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय​

फसल की बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय कर दी जाती है और यह तय कीमत से कम में बाजारों में नहीं बिकती है। एमएसपी तय होने के बाद बाजार में फसलों की कीमत गिरने के बाद भी सरकार किसानों से तय कीमत पर ही फसलें खरीदती है।

आखिर कौन तय करता है MSP
04 / 09

​आखिर कौन तय करता है MSP?​

कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले 'कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्राइसेस' (CACP) और दूसरी संस्थाएं एमएसपी से जुड़ा सुझाव देती हैं, एमएसपी को लागू करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है।

MSP देश में चल कब से रही है
05 / 09

​MSP देश में चल कब से रही है?​

केंद्र सरकार ने साल 1966-67 में पहली बार MSP पेश किया गया था तब से लगातार एमएसपी की व्यवस्था चल रही है

MSP लगता किन फसलों पर है
06 / 09

​MSP लगता किन फसलों पर है​

रबी सीजन समेत अन्य सीजन की फसलों के साथ ही कमर्शियल फसलों पर कृषि मंत्रालय एमएसपी लागू करता है अभी देश के किसानों से खरीदी जाने वाली 23 फसलों पर एमएसपी लागू की गई है।

सरकार हर फसल पर MSP नहीं देती
07 / 09

​सरकार हर फसल पर MSP नहीं देती​

केंद्र सरकार हर फसल पर एमएसपी नहीं देती अभी कुल 23 फसलों पर एमएसपी देती है, इनमें 14 खरीफ फसलें, छह रबी फसलें और दो अन्य वाणिज्यिक फसलें शामिल हैं, वहीं इन फसलों के अलावा गन्ने के लिये 'उचित और लाभकारी मूल्य' की सिफारिश भी की जाती है।

इन फसलों पर मिलती है MSP
08 / 09

​इन फसलों पर मिलती है MSP?​

अनाज:-धान, मक्का, ज्वार, गेहूं, बाजरा, रागी, जौ, वहीं दाल:-चना, अरहर, मूंग, उड़द, मसूर, साथ ही तिलहन:-सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी, तिल, काला तिल

सबसे पहले गेहूं पर MSP की शुरुआत
09 / 09

​सबसे पहले गेहूं पर MSP की शुरुआत​

उस वक्त सरकार ने सबसे पहले गेहूं पर MSP की शुरुआत की ताकि किसानों से गेहूं खरीद कर अपनी पीडीएस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों में अनाज दिया जा सके

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited