MSP: क्या होता है एमएसपी, किन फसलों पर होता है लागू, कौन करता है निर्धारित, जानें हर जवाब
MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच किए हुए हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है और केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी दर लागू करती है।
MSP को लेकर देश के किसान आंदोलनरत
MSP को लेकर देश के किसान आंदोलनरत हैं और उनका कहना है कि इसे लेकर ही रहेंगे, आप सबके जेहन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये है क्या, तो बता दें, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी। केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी दर लागू करती है, रबी सीजन समेत अन्य सीजन की फसलों के साथ ही कमर्शियल फसलों पर एमएसपी लागू करता है।
क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य दर (MSP)?
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी।
बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय
फसल की बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय कर दी जाती है और यह तय कीमत से कम में बाजारों में नहीं बिकती है। एमएसपी तय होने के बाद बाजार में फसलों की कीमत गिरने के बाद भी सरकार किसानों से तय कीमत पर ही फसलें खरीदती है।
आखिर कौन तय करता है MSP?
कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले 'कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्राइसेस' (CACP) और दूसरी संस्थाएं एमएसपी से जुड़ा सुझाव देती हैं, एमएसपी को लागू करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है।
MSP देश में चल कब से रही है?
केंद्र सरकार ने साल 1966-67 में पहली बार MSP पेश किया गया था तब से लगातार एमएसपी की व्यवस्था चल रही है
MSP लगता किन फसलों पर है
रबी सीजन समेत अन्य सीजन की फसलों के साथ ही कमर्शियल फसलों पर कृषि मंत्रालय एमएसपी लागू करता है अभी देश के किसानों से खरीदी जाने वाली 23 फसलों पर एमएसपी लागू की गई है।
सरकार हर फसल पर MSP नहीं देती
केंद्र सरकार हर फसल पर एमएसपी नहीं देती अभी कुल 23 फसलों पर एमएसपी देती है, इनमें 14 खरीफ फसलें, छह रबी फसलें और दो अन्य वाणिज्यिक फसलें शामिल हैं, वहीं इन फसलों के अलावा गन्ने के लिये 'उचित और लाभकारी मूल्य' की सिफारिश भी की जाती है।
इन फसलों पर मिलती है MSP?
अनाज:-धान, मक्का, ज्वार, गेहूं, बाजरा, रागी, जौ, वहीं दाल:-चना, अरहर, मूंग, उड़द, मसूर, साथ ही तिलहन:-सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी, तिल, काला तिल
सबसे पहले गेहूं पर MSP की शुरुआत
उस वक्त सरकार ने सबसे पहले गेहूं पर MSP की शुरुआत की ताकि किसानों से गेहूं खरीद कर अपनी पीडीएस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों में अनाज दिया जा सके
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited