क्या है NMACC, जो Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani के नाम पर हुआ लॉन्च? देखें- अंदर से कैसा है यह सेंटर

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (महाराष्ट्र में) में शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को एक खास सेंटर लॉन्च हुआ, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नाम पर है। आइए, जानते हैं कि आखिरकार नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) क्या है:

कहां है यह सेंटर
01 / 09

कहां है यह सेंटर?

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में 31 मार्च, 2023 को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) लॉन्च हुआ।

तो इस वजह से है सेंटर है खास
02 / 09

...तो इस वजह से है सेंटर है खास

बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स इलाके में यह केंद्र जियो वर्ल्ड सेंटर का हिस्सा है और कला के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला, बहु-विषयक सांस्कृतिक स्थान है।

सेंटर का यह है उद्देश्य
03 / 09

सेंटर का यह है उद्देश्य

नीता अंबानी की ओर से परिकल्पित इस सेंटर का मकसद विभिन्न कला रूपों के माध्यम से भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना है।

सौंदर्य शास्त्र के लिहाज से भी है खास
04 / 09

सौंदर्य शास्त्र के लिहाज से भी है खास

कला को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ब्रेल-अनुकूल है।

जितेंद्र-तुषार कपूर भी पहुंचे
05 / 09

जितेंद्र-तुषार कपूर भी पहुंचे

यह अपने सभी थिएटरों में सुलभ बैठने की सुविधा से भी सुसज्जित है और सहायक सुनने के उपकरण प्रदान करता है।

लॉन्चिंग पर क्या बोलीं नीता अंबानी
06 / 09

लॉन्चिंग पर क्या बोलीं नीता अंबानी?

अंबानी की पत्नी ने इस मौके पर कहा- एनएमएसीसी हमारे देश के लिए एक समृद्ध विरासत है, जो हम सभी को विरासत में मिली है।

सेंटर से यह आस रखती हैं अंबानी की पत्नी
07 / 09

सेंटर से यह आस रखती हैं अंबानी की पत्नी

बकौल नीता, "मुझे आशा है कि यहां के स्थान न केवल महानगरों और शहरों से बल्कि छोटे शहरों और दूर-दराज के गांवों से युवा प्रतिभाओं को पोषित करेंगे।"

कला कारीगरों और दर्शकों का बनेगा घर
08 / 09

कला, कारीगरों और दर्शकों का बनेगा घर

लॉन्चिंग के समय वह आगे बोलीं कि उन्हें उम्मीद कि यह सेंटर कला, कारीगरों और दर्शकों के लिए एक घर बन जाएगा।

आकाश और श्लोका अंबानी भी रहे मौजूद
09 / 09

आकाश और श्लोका अंबानी भी रहे मौजूद

सेंटर की लॉन्चिंग पर अंबानी परिवार के लोगों के साथ सिनेमा और कारोबार जगत के कई नामचीन चेहरे पहुंचे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited