क्या तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलाई जाती थी जानवरों की चर्बी? जानिए विवाद शुरू होने की पूरी कहानी

Tirupati Laddu Row: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आंध्र प्रदेश मं सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने दावा किया कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है। सीएम नायूड के इस दावे के बाद टीडीपी और वाईएसआरसीपी के बीच सियासी संग्राम तेज हो गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। जानिए क्या है पूरा विवाद।

चंद्रबाबू नायडू का सनसनीखेज आरोप
01 / 10

चंद्रबाबू नायडू का सनसनीखेज आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने पवित्र मिठाई तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया। यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ। और पढ़ें

पशु चर्बी मिलाने के दावे पर संग्राम
02 / 10

पशु चर्बी मिलाने के दावे पर संग्राम

एन. चंद्रबाबू नायडू के इस दावे के बाद गुरुवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया कि पिछली सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। वाईएसआरसीपी ने नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए घृणित आरोप लगाने का आरोप लगाया है, जबकि तेलुगु देशम पार्टी ने इस दावे के समर्थन में एक प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई। और पढ़ें

नायडू ने किया एनडीए बैठक में दावा
03 / 10

नायडू ने किया एनडीए बैठक में दावा

नायडू ने बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान दावा किया कि पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।

23 जुलाई को घी के सैंपल लिए गए
04 / 10

23 जुलाई को घी के सैंपल लिए गए

दरअसल, 22 जुलाई को मंदिर ट्रस्ट ने बैठक कर 23 जुलाई को घी के सैंपल लिए गए और जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को सामने आई। सीएम नायडू ने तत्कालीन जगन सरकार को निशाने पर लेते हुए कठघरे में खड़ा किया। नायडू सरकार ने आरोप लगाया कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार ने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचाई है। और पढ़ें

लैब रिपोर्ट दिखाई
05 / 10

लैब रिपोर्ट दिखाई

वहीं, टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में गोमांस की चर्बी की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। प्रयोगशाला रिपोर्ट में नमूनों में लार्ड (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया। नमूने लेने की तारीख नौ जुलाई, 2024 थी और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।और पढ़ें

गुजरात के NDDB लैब में हुआ टेस्ट
06 / 10

गुजरात के NDDB लैब में हुआ टेस्ट

आंध्र प्रदेश सरकार या तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD), जो प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करता है, उसकी ओर से हालांकि प्रयोगशाला रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। यह प्रयोगशाला - पशुधन एवं खाद्य विश्लेषण एवं अध्ययन केंद्र (CALF) गुजरात के आनंद में स्थित राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की एक विश्लेषणात्मक प्रयोगशाला है। और पढ़ें

सुब्बा रेड्डी बोले यह एक घिनौना प्रयास
07 / 10

सुब्बा रेड्डी बोले, यह एक घिनौना प्रयास

वहीं, वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने कहा कि नायडू के आरोपों से देवता की पवित्र प्रकृति को नुकसान पहुंचा है और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। चार साल तक टीटीडी के अध्यक्ष रहे सुब्बा रेड्डी ने कहा, यह कहना भी अकल्पनीय है कि भगवान को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद और भक्तों को दिए जाने वाले लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। पशु चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाना एक घिनौना प्रयास है। और पढ़ें

करुणाकर ने कहा राजनीतिक लाभ के लिए आरोप
08 / 10

​करुणाकर ने कहा, राजनीतिक लाभ के लिए आरोप

वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष बी. करुणाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू ने राजनीतिक लाभ के लिए तिरुपति के लड्डुओं पर अपवित्र आरोप लगाए हैं। तिरुपति में विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के दो बार अध्यक्ष रह चुके बी. करुणाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू ने विपक्षी पार्टी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को निशाना बनाने के उद्देश्य से ऐसा कहा है।और पढ़ें

केंद्र भी जांच के पक्ष में
09 / 10

केंद्र भी जांच के पक्ष में

तिरुपति लड्डू मामला में एनिमल फैट की मौजूदगी के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर आज खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का भी बयान आया। जोशी ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने कहा, आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह बहुत गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है क्योंकि लोगों की आस्था इससे गहराई से जुड़ी हुई है। एक विस्तृत जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसे तदनुसार दंडित किया जाना चाहिए। और पढ़ें

सीबीआई जांच की मांग
10 / 10

सीबीआई जांच की मांग

बहरहाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के आरोपों पर राज्य में सियासी संग्राम छिड़ गया है। अब बीजेपी भी जगनमोहन रेड्डी पर हमलावर है और सीबीआई जांच की मांग उठ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited