कौन सा काम करती है अमेरिका की सीक्रेट सर्विस
US Secret Service : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद सीक्रेट सर्विस की आलोचना हो रही है। रिपब्लिकन नेता सुरक्षा एजेंसी पर लापरवाही और जांच धीमे गति से करने का दावा कर रहे हैं।
राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं सीकेट सर्विस के एजेंट
रिपब्लिकन नेताओं ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से सीक्रेट सर्विस के काम की समीक्षा करने की भी मांग कर रहे हैं। बता दें कि सीक्रेट सर्विस के कंधों पर मौजूदा एवं पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति हमेशा सीक्रेट सर्विस के तेजतर्रार एवं काबिल एजेंटों के सुरक्षा घेरे में रहते हैं। अमेरिका की यह सीक्रेट सर्विस होमलैंड सेक्युरिटी (गृह मंत्रालय) के तहत आती है।और पढ़ें
जाली करेंसी, आर्थिक अपराधों की जांच भी करती है
राष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा करने के अलावा यह एजेंसी आपराधिक जांच एवं जाली करेंसी और आर्थिक अपराधों की भी जांच करती है। साल 1901 में राष्ट्रपति विलियम मैकेन्ली की हत्या के बाद इस एजेंसी पर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं, उनके परिवार एवं अमेरिका पहुंचने वाले विदेशी नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दे दे गई।और पढ़ें
संघीय अपराधों की भी करती है जांच
अमेरिका जब अपने गृह युद्ध के अंतिम दौर से गुजर रहा था तो उस समय अमेरिका में आधी करेंसी के जाली होने का अनुमान था। इसकी जांच के लिए 1865 में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के अधीन सीक्रेट सर्विस की स्थापना हुई। जाली नोटों पर बहुत हद तक रोक लगाने के बाद सीक्रेट सर्विस संघीय अपराधों एवं तस्करी जैसे अपराधों की जांच करती रही। और पढ़ें
बाद में इसके हिस्से की जांच FBI को दिया गया
आगे चलकर 1908 में जब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का जब गठन हुआ तो सीक्रेट सर्विस के जांच के दायरे को सीमित कर दिया गया। फिर भी साइबर क्राइम सहित बैंकिंग एवं वित्तीय सेक्टर के अपराधों की जांच सीक्रेट सर्विस करती रही।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की सुरक्षा
कुछ समय बाद सीक्रेट सर्विस के सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए उसे राजनीति की दिग्गज हस्तियों एवं सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दे दे गई। एजेंसी को जिन राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली उनमें राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति का परिवार, विदेश से आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और चुनाव से 120 दिन पहले राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शामिल हैं। और पढ़ें
विदेशों में जासूसी का काम करती है CIA
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का कामकाज घरेलू नहीं बल्कि विदेशी होता है। सीआईए अमेरिका से बाहर राष्ट्रपति से जुड़े वैश्विक मुद्दों एवं दुनिया के अन्य देशों के बारे में खूफिया सूचनाएं जुटाती है। इस एजेंसी का काम अमेरिकी हितों के लिए जासूसी करना भी है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 8 जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अफसरों के तबादले
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, नए मॉडल पर भी होगी बचत
Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV
Noida Film City में पॉवर हाउस में घुसी बस, ड्राइवर घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited