सिंगल रह गए Ratan Tata को शादी न करने का जब सताता था मलाल...जानिए, किस वजह से नहीं बन पाई कभी बात

उद्योगपति और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जितना वह अपनी दानवीरता के लिए जाने जाते हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ में लोगों का इंट्रेस्ट रहता है। शादी न करने वाले टाटा ने एक बार बताया था कि उन्हें विवाह न रचाने का कई बार मलाल सताया था। जानिए पूरा किस्सा।

सिंगल रह गए Ratan Tata को शादी न करने का जब सताता था मलालजानिए किस वजह से नहीं बन पाई कभी बात
01 / 07

सिंगल रह गए Ratan Tata को शादी न करने का जब सताता था मलाल...जानिए, किस वजह से नहीं बन पाई कभी बात

उद्योगपति और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जितना वह अपनी दानवीरता के लिए जाने जाते हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ में लोगों का इंट्रेस्ट रहता है। शादी न करने वाले टाटा ने एक बार बताया था कि उन्हें विवाह न रचाने का कई बार मलाल सताया था। जानिए पूरा किस्सा।

जब 63 के थे टाटा तब का है किस्सा
02 / 07

जब 63 के थे टाटा, तब का है किस्सा

टीवी पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कुछ साल पहले बताया था- हां, मैं कई मौकों पर अकेला महसूस करता हूं।

जब अकेलापन महसूस करते थे टाटा
03 / 07

जब अकेलापन महसूस करते थे टाटा

बकौल टाटा, "घर पर कभी-कभी मुझे अकेलापन महसूस होता था। मैंने शादी करने के बारे में भी सोचा था।"

शादी करने के काफी पहुंचे करीब पर
04 / 07

शादी करने के काफी पहुंचे करीब पर...

उन्होंने बताया कि कई बार वह शादी के काफी करीब तक पहुंचे, मगर वह हो नहीं पाई और इसके पीछे कई वजह रहीं।

तो यह थी शादी न कर पाने की असल वजह
05 / 07

...तो यह थी शादी न कर पाने की असल वजह?

टाटा के मुताबिक, आमतौर पर मुझ पर काम का दवाब इतना अधिक था कि मैं घरेलू जिंदगी को सेकेंड्री (प्रोफेश्नल लाइफ के सामने) समझने लगा था। यह अहम कारण था और इसी वजह से चीजें सफल न हुईं।

शादी न करने का सताया मलाल
06 / 07

शादी न करने का सताया मलाल

यह पूछे जाने पर कि क्या आपको शादी न करने का कभी मलाल रहा? उन्होंने इस पर कहा था, "ओह! कई दफा...।"

नहीं लगता है कि आपने बहुत कर दी देर जानें क्या बोले थे इस पर
07 / 07

नहीं लगता है कि आपने बहुत कर दी देर? जानें क्या बोले थे इस पर

63 बरस पर आपको क्या लगता है कि लेट (शादी में) हो गए हैं? वह बोले थे- मुझे नहीं लगता कि यह उम्र कुछ भी करने के लिए काफी हो चुकी है। अगर सामने सही व्यक्ति और भावनाएं हो तब मैं जरूर वैसा करूंगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited