जेल से बाहर आकर जब केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया तो ऐसा था माहौल, कभी लगे ठहाके तो कभी भावुक दिखा CM का परिवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया महीनों बाद जेल से बाहर आए हैं। आज जब सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिली तो आप में खुशी की लहर देखी गई। मनीष सिसोदिया जेल से बाहर निकलने के बाद सीधे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गए, जहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की। केजरीवाल भी तिहाड़ में ही बंद हैं।
जब केजरीवाल की पत्नी से मिले सिसोदिया
मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें से एक में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह और मनोष सिसोदिया दिख रहे हैं। तीनों को हंसते हुए देखा जा सकता है।
केजरीवाल के माता पिता ने लिया आशीर्वाद
आगे की तस्वीरों में सिसोदिया को केजरीवाल के माा-पिता से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। केजरीवाल के बच्चे भी सिसोदिया से मिलकर भावुक होते हुए दिख रहे हैं।
क्यों गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर दिल्ली की आबकारी नीति तैयार की थी, जिसे अब रद्द किया जा चुका है। आरोप है कि उन्होंने इस नीति को शराब कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को लंबी पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक या दो नहीं, बल्कि कई दफा उन्होंने इसी उम्मीद में अदालत का दरवाजा खटखटाया कि उन्हें राहत मिले, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। और पढ़ें
सिसोदिया के ठिकानों पर छापे
सबसे पहले सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज गया था। इसमें सिसोदिया सहित 15 लोगों के आरोपी बनाया गया था। इसके बाद 17 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने आठ घंटे तक उनके परिसर और कार्यालयों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने उनके बैंक लॉकर भी खंगाले और इससे जुड़े कई तथ्यों की जांच की।
सीबीआई के बाद ईडी ने कसा शिकंजा
सीबीआई के बाद उन पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एजेंसी ने 9 मार्च 2023 को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, 4 मई 2023 को ईडी ने उनके खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया। उन पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का आरोप लगा है।
हर बार टूटते रही राहत की उम्मीद
अक्टूबर 2023 में मनीष सिसोदिया का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। मार्च 2024 में सिसोदिया जमानत के लिए एक बार फिर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत मांगी थी, लेकिन अंत में उनकी उम्मीदों पर पानी ही फिरा।और पढ़ें
आखिरकार मिली जमानत
इसके बाद, मई 2024 में हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट का मानना था कि वह सलाखों के बाहर निकलने के बाद मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इस साल 3 जून को सिसोदिया का मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। लेकिन, उन्हें जमानत नहीं मिली। अंततः आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।और पढ़ें
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited