​NHAI का दम, 100 घंटे में बिछा दिया था 100 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे, देखती रह गई थी दुनिया

देश में तेजी से एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं और इन्हें रिकॉर्ड समय में पूरा करने का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) पूरा करता है। NHAI जिस तेजी से काम करती है उसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। NHAI ने मई 2023 में ऐसा ही एक कारनामा किया था जब उसने 100 घंटे के भीतर 100 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बिछाकर दुनिया को हैरान कर दिया था।

NHAI का कारनामा
01 / 07

NHAI का कारनामा

NHAI ने ये सफलता साल 2023 में हासिल की थी और अपनी शानदार उपलब्धि में एक और रिकॉर्ड जोड़ दिया था। तब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेसवे की तस्वीरें साझा करते हुए NHAI की क्षमता देश और दुनिया को बताई थी।

100 घंटे में 100 किमी लंबी सड़क तैयार
02 / 07

100 घंटे में 100 किमी. लंबी सड़क तैयार

19 मई 2023 को NHAI ने अपनी क्षमता दिखाते हुए 100 घंटे के रिकॉर्ड समय में 100 लेन किलोमीटर की दूरी पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाया था। इसके साथ ही गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे ने इतिहास रच दिया।

80 हजार श्रमिकों ने मिलकर तैयार किया
03 / 07

80 हजार श्रमिकों ने मिलकर तैयार किया

रिकॉर्ड समय में उपलब्धि हासिल करने के लिए एजेंसी को लगभग 80 हजार श्रमिकों, 200 रोड रोलर्स की जरूरत पड़ी थी। 6-लेन का एक्सप्रेसवे गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच यात्रा के समय को काफी कम किया है।

गाजियाबाद टू अलीगढ़
04 / 07

गाजियाबाद टू अलीगढ़

यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का हिस्सा है, जो बुलंदशहर के माध्यम से गाजियाबाद और अलीगढ़ को जोड़ता है। एक्सप्रेसवे का निर्माण सिंगापुर स्थित एक एजेंसी लार्सन एंड टूब्रो और क्यूब हाईवे के साथ पार्टनरशिप में किया गया।

 कुल 118 किलोमीटर लंबा
05 / 07

कुल 118 किलोमीटर लंबा

गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे कुल 118 किलोमीटर में फैला है। गाजियाबाद और अलीगढ़ के अलावा, एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में दादरी, नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और खुर्जा जैसे स्थानों को भी जोड़ता है।

इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत पीछे नहीं
06 / 07

इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत पीछे नहीं

NHAI का यह रिकॉर्ड दिखाता है कि अब भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में किसी से कम नहीं है। यह रिकॉर्ड भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह सड़क बुनियादी ढांचा उद्योग में देश की प्रतिभा को दिखाता है।

NHAI ने बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
07 / 07

NHAI ने बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

तेज गति से नए हाईवे बिछाने का रिकॉर्ड बनाना एनएचएआई के लिए कोई नई बात नहीं है। अगस्त 2022 में NHAI ने NH-53 पर अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे और 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में 75 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited