चाय पीने रुके राहुल गांधी तो ट्रक ड्राइवरों से हो गई मुलाकात, फोटो से समझिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कहानी

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार पहुंच गई है। बिहार के किशनगंज में आज यह यात्रा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से होते हुए प्रवेश की है। राहुल गांधी इस दौरान जब एक टी ब्रेक पर रूके तो वहां उनकी मुलाकात कुछ ट्रक ड्राइवरों से हुई।

01 / 07
Share

ट्रक ड्राइवरों से मिल राहुल गांधी

राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। आज यह यात्रा बिहार में प्रवेश कर गई। इसी दौरान राहुल गांधी की मुलाकात कुछ ट्रक ड्राइवरों से हुई।

02 / 07
Share

कहां हुई मुलाकात

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार के किशनगंज पहुंची है। इसी दौरान राहुल गांधी की मुलाकात ट्रक ड्राइवरों से हुई।

03 / 07
Share

टी ब्रेक पर रुके थे राहुल गांधी

सिलीगुड़ी से जब किशनगंज राहुल गांधी आ रहे थे, तब रास्ते में वो ट्री ब्रेक के लिए एक ढाबे पर रुके, जहां पहले ही ट्रक ड्राइवर मौजूद थे।

04 / 07
Share

क्या हुई बात

इस दौरान हालिया हिट एंड रन कानून, ड्राइवरों के लिए बीमा, जीएसटी और न्यूनतम वेतन सहित कई मुद्दों पर बात हुई।

05 / 07
Share

कितने समय तक हुई बात

​राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों के समूह के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया। इसके बाद वो अपनी यात्रा पर निकल गए।

06 / 07
Share

मणिपुर से शुरू हुई थी यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी। इसके बाद नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार पहुंची है।

07 / 07
Share

100 लोकसभा सीटों पर नजर

राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 110 जिला, 100 लोकसभा और 337 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा।