जब लोको पायलट्स से मिलने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राहुल गांधी, शिकायतों की लग गई झड़ी

लोकसभा चुनाव में भले ही राहुल गांधी सत्ता हासिल नहीं कर पाएं हों, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले 2 चुनावों के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित राहुल गांधी लगातार अलग-अलग वर्गों के लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को जान रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोको पायलट्स से मुलाकत की। इस दौरान लोको पायलट्स ने राहुल गांधी के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी।

01 / 07
Share

लोको पायलट्स की शिकायत

राहुल गांधी के सामने लोको पायलटों ने शिकायत की कि वे लंबी दूरी की रेलगाड़ियां चलाते हैं और अक्सर पर्याप्त विराम के बिना उन्हें फिर ड्यूटी पर भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे अत्यधिक तनाव होता है और एकाग्रता में कमी आती है जो दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है।

02 / 07
Share

50 लोको पायलट्स से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी ने दोपहर के समय नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूरे भारत के लगभग 50 लोको पायलटों से मिले। कांग्रेस ने इस मुलाकात का वीडियो एवं तस्वीर भी जारी की।

03 / 07
Share

लोको पायलट्स की मांग

लोको पायलटों की मांग है कि उन्हें साप्ताह में 46 घंटे का आराम मिले। इसका मतलब यह है कि शुक्रवार दोपहर को घर लौटने वाला ट्रेन चालक रविवार की सुबह से पहले ड्यूटी पर लौट आएगा।

04 / 07
Share

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस ने कहा कि रेलवे अधिनियम 1989 और अन्य नियमों में पहले से ही प्रति सप्ताह 30 जमा 16 घंटे आराम का प्रावधान है, जिसे लागू नहीं किया जा रहा है। हवाई जहाज के पायलटों को भी आम तौर पर इतनी ही छूट मिलती है।

05 / 07
Share

भर्ती को लेकर भी शिकायत

राहुल गांधी और लोको पायलटों की इस मुलाकात के दौरान यह मुद्दा भी उठा कि सरकार द्वारा लोको पायलटों की सभी भर्ती रोक देने के और कर्मचारियों की कमी के कारण (उन्हें) कम आराम मिल पात है।

06 / 07
Share

4 सालों में एक भी भर्ती नहीं- कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि पिछले चार वर्ष में, रेलवे भर्ती बोर्ड ने हजारों रिक्तियों के बावजूद एक भी लोको पायलट की भर्ती नहीं की। लोकों पायलटों ने आशंका जताई कि यह जानबूझकर उठाया गया कदम मोदी सरकार की रेलवे का निजीकरण करने की योजना है।

07 / 07
Share

आक्रमक दिख रहे राहुल गांधी

ध्यान देने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने इसी तरह समाज के विभिन्न तबके के लोगों के बीच एक जुड़ाव स्थापित करने का प्रयास किया था। लोकसभा चुनाव में सीटें बढ़ने के बाद से राहुल गांधी लगातार आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे हैं।