बड़े नेताओं को भी आते हैं फर्जी, धोखाधड़ी वाले कॉल, थाईलैंड की PM की सुनिए

Paetongtarn Shinawatra got a call from an AI-ऑन लाइन ठगों के निशाने पर आम आदमी तो होते ही हैं, वे खास एवं बड़ी हस्तियों को भी अपने झांसे में लेने के लिए दांव चलते हैं। कई बार वे अपनी जालसाजी एवं फर्जीवाड़े में सफल हो जाते हैं तो कई बार निराशा हाथ लगती है। ठगों ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटारन शिनावात्रा के साथ भी ठगी करने की कोशिश की।

शिनावात्रा को AI कॉल मिली
01 / 05

शिनावात्रा को AI कॉल मिली

रिपोर्टों के मुताबिक थाईलैंड की पीएम ने बताया है कि कुछ दिनों पहले उन्हें एक AI कॉल मिली। इस कॉल में एक मशहूर वैश्विक नेता की आवाज में उनसे पैसे की मांग की गई।

आवाज एक मशहूर राष्ट्राध्यक्ष की लग रही थी
02 / 05

आवाज एक मशहूर राष्ट्राध्यक्ष की लग रही थी

शिनावात्रा ने हालांकि यह नहीं बताया कि कॉल में किस नेता की आवाज की नकल की गई लेकिन उन्होंने बताया कि कॉल की आवाज एक मशहूर नेता की आवाज से मिल रही थी।

मैं इस आवाज को सुनते ही पहचान गई
03 / 05

मैं इस आवाज को सुनते ही पहचान गई

थाईलैंड की पीएम ने कहा, 'कॉल में आवाज बहुत ही स्पष्ट थी और मैं इस आवाज को तुरंत पहचान गई। सबसे पहले मुझे एक व्वॉयस क्लिप मिली जिसमें पूछा गया कि आप कैसी हैं? मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।'

व्वॉयस कॉल में डोनेशन मांगी गई
04 / 05

व्वॉयस कॉल में डोनेशन मांगी गई

शिनावात्रा ने आगे बताया कि इसी नंबर से आई एक कॉल उनसे मिस हो गई थी। फिर इसी नंबर से उन्हें एक व्वॉयस मैसेज मिला। फिर उन्होंने एक और व्वॉयस मैसेज भेजा जिसमें डोनेशन की मांग की गई।

फिर मुझे कुछ गड़बगड़ लगा
05 / 05

...फिर मुझे कुछ गड़बगड़ लगा

शिनावात्रा के मुताबिक इसमें कहा गया कि दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ में केवल आपका देश ही बचा है जिसने अभी तक डोनेशन नहीं दिया है। उन्होंने कहा, 'इस पर मैं थोड़ी देर के लिए अवाक रह गई, फिर मुझे कुछ गड़बगड़ लगा।' पीएम ने कहा कि जिस किसी ने भी यह संदेश भेजा था, शायद उसने उस राष्ट्राध्यक्ष की आवाज के लिए AI का इस्तेमाल किया था। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited