बड़े नेताओं को भी आते हैं फर्जी, धोखाधड़ी वाले कॉल, थाईलैंड की PM की सुनिए

Paetongtarn Shinawatra got a call from an AI-ऑन लाइन ठगों के निशाने पर आम आदमी तो होते ही हैं, वे खास एवं बड़ी हस्तियों को भी अपने झांसे में लेने के लिए दांव चलते हैं। कई बार वे अपनी जालसाजी एवं फर्जीवाड़े में सफल हो जाते हैं तो कई बार निराशा हाथ लगती है। ठगों ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटारन शिनावात्रा के साथ भी ठगी करने की कोशिश की।

01 / 05
Share

शिनावात्रा को AI कॉल मिली

रिपोर्टों के मुताबिक थाईलैंड की पीएम ने बताया है कि कुछ दिनों पहले उन्हें एक AI कॉल मिली। इस कॉल में एक मशहूर वैश्विक नेता की आवाज में उनसे पैसे की मांग की गई।

02 / 05
Share

आवाज एक मशहूर राष्ट्राध्यक्ष की लग रही थी

शिनावात्रा ने हालांकि यह नहीं बताया कि कॉल में किस नेता की आवाज की नकल की गई लेकिन उन्होंने बताया कि कॉल की आवाज एक मशहूर नेता की आवाज से मिल रही थी।

03 / 05
Share

मैं इस आवाज को सुनते ही पहचान गई

थाईलैंड की पीएम ने कहा, 'कॉल में आवाज बहुत ही स्पष्ट थी और मैं इस आवाज को तुरंत पहचान गई। सबसे पहले मुझे एक व्वॉयस क्लिप मिली जिसमें पूछा गया कि आप कैसी हैं? मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।'

04 / 05
Share

व्वॉयस कॉल में डोनेशन मांगी गई

शिनावात्रा ने आगे बताया कि इसी नंबर से आई एक कॉल उनसे मिस हो गई थी। फिर इसी नंबर से उन्हें एक व्वॉयस मैसेज मिला। फिर उन्होंने एक और व्वॉयस मैसेज भेजा जिसमें डोनेशन की मांग की गई।

05 / 05
Share

...फिर मुझे कुछ गड़बगड़ लगा

शिनावात्रा के मुताबिक इसमें कहा गया कि दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ में केवल आपका देश ही बचा है जिसने अभी तक डोनेशन नहीं दिया है। उन्होंने कहा, 'इस पर मैं थोड़ी देर के लिए अवाक रह गई, फिर मुझे कुछ गड़बगड़ लगा।' पीएम ने कहा कि जिस किसी ने भी यह संदेश भेजा था, शायद उसने उस राष्ट्राध्यक्ष की आवाज के लिए AI का इस्तेमाल किया था।