जानें Delhi Katra Expressway पर कहां अटका है काम और क्या है ताजा प्रोग्रेस
देश की राजधानी दिल्ली को जम्मू में माता वैष्णों के धाम से जोड़ने के लिए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा अमृतसर से भी जुड़ेगा, इस तरह से इस एक्सप्रेसवे को Delhi-Amritsar-Katra-Expressway भी कहा जाता है। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर आ रही दिक्कतों से जुड़ी खबरें आपने पढ़ी होंगी। चलिए जानते हैं, कहां अटका है इस एक्सप्रेसवे का काम और ताजा प्रोग्रेस क्या है। सभी तस्वीरें DetoxTravellerr के X हैंडल के सौजन्य से -
6 घंटे में दिल्ली से अमृतसर
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे बन जाने से दिल्ली और कटरा की दूरी मौजूदा 727 किमी से घटकर 588 किमी रह जाएगी और यह दूरी सिर्फ 6 घंटे में तय हो जाएगी। दिल्ली और अमृतसर की दूरी भी 405 किमी रह जाएगी, जिसे 4 घंटे में तय कर लिया जाएगा।
कितना लंबा है दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे की कुल लंबा 550 किमी है और यह पूरा एक्सप्रेसवे 4 लेन का बनाया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे सुलझा लिए जाते हैं तो इस एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
इन पैकेज के बीच अटका एक्सप्रेसवे
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को अलग-अलग पैकेज में बनाया जा रहा है। पैकेज 8-11 तक पंजाब में ही हैं और यहीं पर कुछ जगहों पर जमीन अधिग्रहण का काम नहीं हो पाया है।
यहां है जमीन अधिग्रहण की समस्या
लुधियाना और जालंधर जिले में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। यहां कुछ इलाकों में अर्थवर्क हो चुका है, जबकि कई जगह रेलवे और हाइवे क्रॉसिंग के लिए पीयर वर्क भी चल रहा है। हालांकि, इन्हीं जिलों में लैंड एक्विजिशन के कुछ मामले भी हैं।
80 फीस पूरा हुआ पैकेज 7
संगरूर में भवानीगढ़ के पास 36.9 किमी लंबे पैकेज 7 की शुरुआत होती है, जो मलेरकोटला तक जाता है। पैकेज 7 की शुरुआत में रोड लेइंग का काम पूरा हो चुका है। हालांकि, कुछ दूर जाने पर अभी अर्थवर्क का ही काम चल रहा है। पैकेज-7 पर करीब 30 किमी का काम पूरा हो चुका है। पैकेज 7 में भी जमीन अधिग्रहण के मुद्दे हैं।
जालंधर से अमृतसर
Delhi-Katra Expressway पर जालंधर जिले में नाकोदर से ही अमृतसर के लिए एक अलग 99 किमी का लिंक दिया जाएगा, जिसके कारण इस एक्सप्रेसवे को Delhi-Amritsar-Katra Expressway कहा जाता है।
पैकेज 8-9 की प्रोग्रेस
बालेवाल गांव के पास पैकेज-8 की शुरुआत होती है, जो 35 किमी लंबा है। इस पैकेज पर ज्यादातर अर्थवर्क का ही काम किया जा रहा है। पैकेज 9 की कुल लंबाई 43.04 किमी है। एक्सप्रेसवे NH-5 के ऊपर से जाएगा। यहां इंटरचेंज बनाया जाना है, लेकिन अभी काम शुरू नहीं हुआ।
पैकेज 10-11 का हाल
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पैकेज- 10 की लंबाई 15.5 किमी, जबकि पैकेज-11 कुल 43.02 किमी का है। दोनों पैकेज पर अर्थवर्क का काम चल रहा है, जबकि कई जगहों पर सड़क भी बनकर तैयार है। हालांकि, इन दोनों पैकेज में कई जगह अभी काम शुरू भी नहीं हुआ है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
Tomato Prices: अचानक नहीं बढ़ेंगी टमाटर की कीमतें, सरकार ने तैयार किया ये प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited