भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है?
आपने अक्सर ट्रेन से यात्रा करते होंगे। जब आप रेल यात्रा करते होंगे तो आपको कई सारे रेलवे स्टेशन मिलते होंगे। इन रेलवे स्टेशनों के कुछ न कुछ नाम तो जरूर होते होंगे। हमारे देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से कई रेलवे स्टेशनों के नाम बड़े ही अजीब होते हैं। इतने अजीब कि सही से उच्चारण करने में भी लोगों की हालत खराब हो जाती है। इसी क्रम में आइए, जानते हैं कि भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है।
रेल यात्रा सबसे बढ़िया
देश में सबसे सुलभ यात्रा ट्रेन से सफर करने को माना जाता है और ट्रेन से सफर करने के दौरान हमें कई सारे स्टेशन मिलते हैं।
नाम से होती है पहचान
इन स्टेशनों के नाम किसी चर्चित व्यक्ति या किसी खास चीज पर रखा जाता है। कुछ स्टेशनों के नाम तो शहर के नाम पर होते हैं।
आइए, जानते हैं जवाब
क्या आप जानते हैं कि भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है। अगर नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा
आपको बता दें कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम सभी भारतीय रेलवे स्टेशनों में सबसे लंबा है। इसकी जानकारी खुद दक्षिण रेलवे ने दी है।
क्या है रेलवे स्टेशन का नाम?
तमिलनाडु में स्थित Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है। पहले इसका नाम मद्रास सेंट्रल था, लेकिन 2019 में इसे बदलकर पुराची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया।
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
शरीर को अंदर से सड़ा देंगे ये फूड, बॉडी को बना देंगे बीमारियाों का घर, करें डाइट से बाहर
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited