कौन हैं दुबई की राजकुमारी शेख माहरा? जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति को दिया तलाक
दुबई की राजकुमारी शेख माहरा ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तीन तलाक कहकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए। दुबई की राजकुमारी ने पिछले साल शेख माना बिन मोहम्मद बिन राधिश बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर उनसे तलाक ले लिया।
शेख माहरा बिंत
दुबई के पीएम और दुबई किंग मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा बिंत अपने पति को इंस्टाग्राम पर तलाक देकर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तीन तलाक लिखकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने दावा किया है कि उनके पति कारोबारी और अन्य साथियों के साथ बिजी हैं इसलिए वह तलाक दे रही है।
दुबई
शेख माहरा दुबई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी है। वो दुबई के शाही परिवार से आती हैं। वह अपने पिता की कुल 26 संतानों में से एक हैं। बता दें, कुछ साल पहले उनके पिता और मां का भी तलाक हो चुका है। उनके पिता मोहम्मद बिन राशिद ने कुल 6 शादियां की हैं।
शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम
शेख माहरा ने सार्वजनिक रूप से अपनी शादी को समाप्त करने का एलान किया। अपने कारोबारी पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक की घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि डियर हसबैंड क्योंकि आप अन्य साथियों के साथ बिजी हो तो इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।
दुबई की राजकुमारी
दुबई की राजकुमारी शेख माहरा एक सामाजिक कार्यकर्ता, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और उद्यमी हैं। 2023 में उनकी अनुमानित आय 300 मिलियन डॉलर थी। माहरा को यूएई और विदेश में कई परोपकारी और मानवीय कार्यों में अपनी भागीदारी के लिए जाना जाता है। माहरा सोशल मीडिया पर कई मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान करती रहती हैं।
शेख माहरा
शेख माहरा ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से लंबी डेटिंग के बाद शादी की थी। 5 अप्रैल 2023 को एक प्राइवेट समारोह में उनकी शादी की ऑफिशियल घोषणा हुई थी और फिर मई में दोनों की शादी हुई थी। माहरा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने हॉयर एजुकेशन जायद विश्वविद्यालय से पूरी की है। शेख माहरा ने दुबई में द अमेरिकन यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।
इंस्टाग्राम हैंडल
शेख माहरा ने जुलाई 2024 तक की अपने पति के साथ की सभी फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिया है। जानकारी के अनुसार, शेखा माहरा के पति या उनके पिता की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की गई है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited