अपराधी, किसान और फिर यूट्यूबर बाबा...कौन हैं करौली सरकार, जो झाड़-फूक से कर देते हैं 'इलाज'?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिधनू (थाना क्षेत्र) के करौली गांव में लव कुश आश्रम है, जहां करौली सरकार का दरबार लगता है। डॉ.संतोष सिंह भदौरिया वहां करौली शंकर महादेव के नाम से झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों का इलाज करने का दावा करते हैं।

अपराधी किसान और फिर यूट्यूबर बाबाकौन हैं करौली सरकार जो झाड़-फूक से कर देते हैं इलाज
01 / 06
Share

अपराधी, किसान और फिर यूट्यूबर बाबा...कौन हैं करौली सरकार, जो झाड़-फूक से कर देते हैं 'इलाज'?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिधनू (थाना क्षेत्र) के करौली गांव में लव कुश आश्रम है, जहां करौली सरकार का दरबार लगता है। डॉ.संतोष सिंह भदौरिया वहां करौली शंकर महादेव के नाम से झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों का इलाज करने का दावा करते हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में:और पढ़ें

कहलाते हैं  करौली शंकर महादेव
02 / 06
Share

कहलाते हैं 'करौली शंकर महादेव'

डॉ.संतोष सिंह भदौरिया अपने आश्रम में करौली सरकार या फिर करौली शंकर महादेव के नाम से जाने जाते हैं।

अपराध से रहा है पुराना नाता
03 / 06
Share

अपराध से रहा है पुराना नाता

भले ही अब वह बाबा के तौर पर जाने जा रहे हों, मगर कुछ समय पहले उनका अपराध से नाता रहा है।

हत्या के आरोप में भी मुकदमा हो चुका है दर्ज
04 / 06
Share

हत्या के आरोप में भी मुकदमा हो चुका है दर्ज

सिंह के खिलाफ साल 1992 से 1995 के बीच उन पर हत्या समेत कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हुए थे।

पुलिस से बचने को बन गए थे किसान नेता
05 / 06
Share

पुलिस से बचने को बन गए थे किसान नेता?

कुछ समय बाद वह किसानों के नेता बन गए। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने किसान नेता का चोला पुलिस से बचने के लिए ओढ़ा था।और पढ़ें

दस्तावेजों के साथ छेड़खानी कर बनाया आश्रम- आरोप
06 / 06
Share

दस्तावेजों के साथ छेड़खानी कर बनाया आश्रम- आरोप

आरोप है कि उन्होंने किसान नेता बनकर जमीनों पर अवैध कब्जा किया। भूदान पट्टा सरकारी डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी कर आश्रम बनवाया। आगे चलकर उन्होंने अपने तंत्र-मंत्र और झाड़फूक से जुड़े वीडियो यूट्यूब पर डालना शुरू किया, जिसके बाद वह सुर्खियों में आए। और पढ़ें