कौन हैं पांच भाषाओं में 'केसरिया' गाने वाला यह पंजाबी लड़का? जानिए

स्नेहदीप सिंह वो वायरल सिंगर हैं, जिन्होंने पांच भाषाणों में हिंदी फिल्म के गाने को गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर टि्वटर पर लाखों भारतीयों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

कौन हैं पांच भाषाओं में केसरिया गाने वाला यह पंजाबी लड़का जानिए
01 / 05

कौन हैं पांच भाषाओं में 'केसरिया' गाने वाला यह पंजाबी लड़का? जानिए

स्नेहदीप सिंह नाम के पंजाबी युवक ने पांच भाषाणों में हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने को गाया है। शनिवार (18 मार्च, 2023) को जब उनका गाया यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुना तो वह भी उस टैलेंट को देश के सामने लाने से पीछे नहीं रहे। पीएम ने टि्वटर पर उस गाने की क्लिप को शेयर करते हुए सिंह की तारीफ की। और पढ़ें

PM ने यूं की तारीफ और कहा
02 / 05

PM ने यूं की तारीफ और कहा...

पीएम ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, "प्रतिभाशाली स्नेहदीप सिंह की ओर से इस अद्भुत गायन को देखा। मेलोडी के अलावा यह प्रस्तुति 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!" बाद में सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें बधाई के लिए धन्यवाद भी कहा।

किन भाषाओं में सरदार जी ने गाया यह गाना
03 / 05

किन भाषाओं में सरदार जी ने गाया यह गाना?

एक मिनट आठ सेकेंड्स की इस क्लिप में सिंह ने उन्होंने केसरिया गाना पांच अलग-अलग भाषाओं - मलयालम (केरल में), तमिल (तमिलनाडु में), कन्नड (कर्नाटक में), तेलुगू (आंध्र प्रदेश में) और हिंदी (समूचे हिंदुस्तान में) - में एक ही समय पर गाया था।

उर्दू शायरी का भी सिंगर स्नेहदीप को शौक
04 / 05

उर्दू शायरी का भी सिंगर स्नेहदीप को शौक

स्नेहदीप सिंह सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजीशियन हैं। गानों के अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी खासा शौक है।

हासिल कर चुके हैं यह मुकाम
05 / 05

हासिल कर चुके हैं यह मुकाम

मूल रूप से पंजाबी हैं, मगर फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहते हैं। वह इसके अलावा एमटीवी मारुति सुजुकि कलर्स ऑफ यूथ सीजन-5 रिएलिटी/टैलेंट शो के विनर भी रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited