कौन हैं खालिद अल अमेरी, दुबई के इस शख्स की तमिल एक्ट्रेस सुनैना से शादी की क्यों हो रही चर्चा?

इन दिनों दुबई के यूट्यूबर खालिद अल अमेरी खूब चर्चा में हैं। चर्चा की वजह यह है कि उनका नाम दक्षिण भारत की एक्ट्रेस सुनैना के साथ जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्द शादी करने जा रहे हैं। क्या है खबर की सच्चाई जानते हैं।

तमिल एक्ट्रेस सुनैना से शादी की खबर
01 / 07

​तमिल एक्ट्रेस सुनैना से शादी की खबर​

खबरों की मानें तो तमिल एक्ट्रेस सुनैना दुबई स्थित यूट्यूबर खालिद अल खालिद से शादी कर रही हैं। खबर सोशल मीडिया पर छा गई है ।

इंस्टाग्राम पोस्ट से इशारा
02 / 07

इंस्टाग्राम पोस्ट से इशारा

सुनैना को फिल्म रेजिना, लत्थी और कधलील विझुन्थेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने खालिद से सगाई की ओर इशारा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट भी साझा किए।

तस्वीर में हाथ थामे नजर आईं
03 / 07

तस्वीर में हाथ थामे नजर आईं

हाल ही में सुनैना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक शख्स का हाथ थामे नजर आ रही थीं। तस्वीर को एक लॉक इमोजी के साथ साझा किया गया था। इसमें किसी का चेहरा नहीं था।

खालिद ने भी वैसा ही पोस्ट किया
04 / 07

खालिद ने भी वैसा ही पोस्ट किया

खालिद अल अमेरी ने भी हाल ही में ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह एक महिला का हाथ थामे नजर आ रहे थे।

खालिद केरल में भी मशहूर
05 / 07

खालिद केरल में भी मशहूर

खालिद अल अमेरी केरलवासियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। केरल में वह लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेता ममूटी का साक्षात्कार लेकर और लोकप्रिय हो गए।

शादी की खुलासा नहीं किया
06 / 07

शादी की खुलासा नहीं किया

हालांकि सुनैना और खालिद अल अमेरी ने अभी तक अपनी शादी की तारीख की औपचारिक घोषणा नहीं की है। खालिज अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर 31 मिलियन फॉलोअर्स
07 / 07

इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स

खालिद अल अमेरी स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं और पिछले कुछ वर्षों में एक लोकप्रिय YouTuber बन गए हैं। खालिद के इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited