कौन है मनीष कश्यप जो 'Son of Bihar' के नाम से पॉपुलर, जानें बिहार के इस चर्चित चेहरे से जुड़ी जानकारियां

Son of Bihar के नाम से बेहद पॉपुलर यूट्यूबर मनीष कश्यप का नाम आज हर किसी की जुबान पर है और बिहार क्या तमाम जगहों पर उसके नाम के चर्चे हैं, बिहार के चंपारण में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के समक्ष खुद को सरेंडर कर दिया जिसके बाद से सियासी पारा हाई है, गौर हो कि पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल करवाया था जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर मारपीट और अत्याचार करने का अपवाह फैलाया था उसके बाद से ही वो कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में आ गए हैं, वैसे बता दें कि पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री लेकर नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता को अपना पेशा बना लिया और इस वक्त सोशल मीडिया सनसनी बने हुए हैं।

01 / 08
Share

​Son of Bihar के नाम से जानते हैं​

मनीष कश्यप की बात करें तो वो बिहार का चर्चित चेहरा हैं, लोग के बीच वो ‘Son of Bihar’ के नाम से जानते है

02 / 08
Share

​अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ अवाज उठाई​

उन्होंने हमेशा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ अवाज उठाई है सरेंडर के बाद से बिहार का सियासी तापमान भी बढ़ गया है।

03 / 08
Share

​सोशल मीडिया पर हैं बेहद पॉपुलर​

पॉपुलर यूट्यूबर मनीष कश्यप इतने पॉपुलर है कि उनका यूट्यूब चैनल के लगभग भारी संख्या में सब्सक्राइबर हैं, वहीं फेसबुक पर उनके काफी ज्यादा संख्या में फॉलोअर हैं

04 / 08
Share

​तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर मारपीट और अत्याचार​

पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल करवाया था जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर मारपीट और अत्याचार करने की अफवाह फैलाई थी।

05 / 08
Share

​मनीष कश्यप ने पुलिस के समक्ष खुद को सरेंडर कर दिया​

बिहार के चंपारण जिले में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के समक्ष खुद को सरेंडर कर दिया जिसके बाद से सियासी पारा हाई है

06 / 08
Share

अपने न्यूज चैनल के माध्यम से उठाते रहे हैं अवाज​

मनीष कश्यप अपने न्यूज चैनल के माध्यम से प्रशासनिक सेवा के अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है वहीं उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद भी की है

07 / 08
Share

​सिविल इंजीनियर की डिग्री​

मनीष कश्यप की प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही 2007 में पूरी हुई फिर 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में हासिल की थी

08 / 08
Share

​लड़ चुके हैं बिहार विधानसभा चुनाव​

मनीष कश्यप 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था