कौन हैं Pandokhar Sarkar, जो Kanpur के Karauli Sarkar को बता चुके हैं 'गधौली सरकार'?

पंडोखर सरकार के नाम से जाने जाने वाले गुरुशरण शर्मा के वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। खास बात है कि वह अक्सर अपने दरबार में करौली सरकार वाले संतोष भदौरिया पर आलोचनात्मक टिप्पणियां करते रहे हैं। एक बार तो वह इलाज कराने आए भक्तों के सामने यह तक कह चुके हैं कि यह गधौली सरकार कहां पड़ता है?

01 / 06
Share

असल नाम है गुरुशरण शर्मा

पंडोखर सरकार के नाम से जाने जाने वाले गुरुशरण शर्मा के वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वह लगभग 32 साल से पर्ची देखकर लोगों की समस्याओं को हल करने का दावा करते हैं।

02 / 06
Share

कहां लगता है पंडोखर सरकार का दरबार?

मध्य प्रदेश के भिंड़ से मूलतः नाता रखने वाले शर्मा का दरबार 1999 से स्वतंत्र रूप से लग रहा है। वहीं, दतिया के भांडेर के पंडोखर गांव में धाम है, जिससे वह बचपन में जुड़े और वहां हनुमान जी का मंदिर है।

03 / 06
Share

'सब हनुमान जी की कृपा से...'

शर्मा का दावा है कि वह 1992 से पंडोखर धाम की गद्दी संभाले हैं और वह अपने पिता के बाद से वहां बैठ रहे हैं। पंडोखर सरकार का दावा है- मैं हनुमान जी की कृपा से लोगों के मन की बातों को पढ़ता हूं। खुद कोई चमत्कार नहीं करता हूं।

04 / 06
Share

करौली सरकार पर करते रहे हैं अजब-गजब टिप्पणियां

खास बात है कि वह अक्सर अपने दरबार में करौली सरकार वाले संतोष भदौरिया पर आलोचनात्मक टिप्पणियां करते रहे हैं। अपने दरबार में एक बार तो वह इलाज कराने आए भक्तों के सामने यह तक कह चुके हैं कि यह गधौली सरकार कहां पड़ता है?

05 / 06
Share

करौली सरकार लोगों को बनाते हैं बेवकूफ- पंडोखर सरकार

पंडोखर सरकार धाम के गुरुशरण शर्मा कई दफा यह दावा कर चुके हैं कि करौली सरकार लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। तंज में वह भदौरिया के लिए गधौली सरकार शब्द का इस्तेमाल भी कर चुके हैं।

06 / 06
Share

नहीं करता हूं चमत्कार- पंडोखर सरकार का दावा

बकौल पंडोखर सरकार, "लोगों के मन की बात पढ़कर मैं उन्हें हल बताता हूं और वे लोगों के लिए फलदायी साबित होते हैं। मैं चमत्कार नहीं करता।"