Saloni Khanna: स्टाइलिश भी, सख्त भी...ये हैं मॉक इंटरव्यू लेने वाली चर्चित मैडम, PHOTOS में देखें कैसी है पर्सनल लाइफ
सलोनी खन्ना...यह नाम फिलहाल किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आपने भी शायद सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तब इन्हें देखा तो जरूर होगा...यूपीएससी क्रैक करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेते हुए। सलोनी मैम के सीधे सवाल हों, सख्त तेवर या फिर स्टाइलिश अंदाज...अक्सर स्टूडेंट्स के बीच इनकी चर्चा होती रहती है। आइए, जानते हैं कि मॉक इंटरव्यू के दौरान दिखने वाली खन्ना निजी जिंदगी में कैसी हैं:
...तो खन्ना ने इस चीज की है पढ़ाई
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से पढ़ीं खन्ना ने साल 2010-2013 में अपना ग्रैजुएशन किया था। उन्होंने तब नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज से इकनॉमिक्स विषय में बीए (ऑनर्स) किया था, जबकि आगे साल 2016-18 के बीच एचजीयू से इसी विषय में एमए की डिग्री हासिल की थी।
सोशल मीडिया पर रहती हैं सक्रिय
सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम और यूट्यूब) पर खासा एक्टिव रहने वाली सलोनी ने पढ़ाई के बाद कुछ साल तक विभिन्न नौकरियां भी कीं। उन्होंने रेलिगेयर वेलनेस में इंटर्नशिप के बाद एडिडास और वॉग पत्रिका के लिए यूथ इंफ्लुएंसर की भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने 'केयर' में इंटर्न के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
इन संस्थानों को भी दीं अपनी सेवाएं
उन्होंने इसके बाद 2015-17 के बीच भारत सरकार में बतौर रिसर्च स्पेशलिस्ट के तौर पर काम किया। आगे वह टीम बिल्डर्स इंडिया में सीनियर कंसल्टेंट और फिर बजाज कैपिटल में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर भी रहीं।
जहां से पढ़ीं, वहीं अब पढ़ा रहीं...
सलोनी ने इसके बाद साल 2021 में असिस्टेंट प्रोफेसर के नाते डीयू में ज्वॉइन किया। मौजूदा समय में वह फुलटाइम टीचर हैं और यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज में पढ़ाती हैं।
इकनॉमिक्स की टीचर हैं खन्ना
शहीद भगत सिंह कॉलेज में वह इकनॉमिक्स पढ़ाती हैं। यही नहीं, खन्ना स्किल अप नाम की संस्था की सह-संस्थापक भी हैं। वह इसके अलावा आईएएस की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था दृष्टि आईएएस के मॉक इंटरव्यू पैनल का हिस्सा भी हैं।
कम समय में कैसे हो गईं इतनी पॉपुलर?
दरअसल, वह सुर्खियों में तब आईं, जब स्टूडेंट्स से मॉक इंटरव्यू वाले उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। लोगों ने टीचर के नाते इस दौरान उनके तेवर, अंदाज और अदा को खूब पसंद किया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर टीचर्स-मेंटर्स में गिनी जाने लगीं।
मैम की आंखों की खूब होती है तारीफ!
यह पूछे जाने पर कि आपकी आंखों का रंग असली है? इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- यह कलर बिल्कुल असली है। मुझे कई दफा आंखों पर चश्मा पहनना पड़ जाता है। मुझे ऐसी आंखें, मेरी मां से मिली हैं और मेरी मम्मी की आंखें बहुत ज्यादा सुंदर हैं।
कड़क तेवर के भी खूब होते हैं चर्चे
इंटरव्यू में सख्त और कड़ा तेवर दिखाने को लेकर प्रश्न पर उनका दो टूक जवाब था- मेरी किसी से निजी दुश्मनी तो नहीं है। हम सब इंटरव्यू के दौरान नम्र ही रहते है, पर कोशिश रहती है कि थोड़ा सवाल पूछकर कैंडिडेट को जांचा-परखा जाए...। कैंडिडेट्स भी हमारे स्टूडेंट्स हैं और हम क्यों नहीं चाहेंगे कि हमारे छात्र-छात्राओं का सेलेक्शन हो।और पढ़ें
स्टूडेंट्स के सामने इस वजह दिखाती हैं सख्ती
बकौल खन्ना, "हम स्टूडेंट्स को नीचा नहीं दिखाना चाहते हैं और न ही हम घर से लड़ाई कर के आते हैं। हम बहुत अच्छे मूड में होते हैं, पर हम उस दौरान अपनी जॉब के मोड में रहते हैं। यह उस समय की जरूरत होती है। हम उम्मीदवारों के साथ हंसते भी हैं, उनसे गाने भी सुनते हैं। जैसी जरूरत होती है, हम वैसे ऑपरेट करते हैं।"और पढ़ें
'मैं थोड़ी सख्त मिजाज टीचर हूं...'
हालांकि, सख्ती के मसले पर उन्होंने स्वीकारा- थोड़ी सी मैं सख्त टीचर हूं...ऐसा मेरे स्टूडेंट्स शिकायत करते हैं, मगर मुझे लगता है वह टीचर के नाते मेरे रोल का पार्ट है पर उसी समय हमारा बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड-कनेक्शंस भी रहते हैं।
एक्टिंग की दुनिया में भी दिखेगा मैम का जलवा?
उनसे जब एक इंटरव्यू में सवाल हुआ कि क्या आप एक्टिंग में हाथ आजमाएंगी? जवाब आया- मैं थिएटर में ट्रेन्ड हूं...मैंने स्कूल और कॉलेज में थिएटर किया है। पर फिलहाल एक्टिंग में जाने का कोई मूड नहीं है। मैं टीचर बनकर खुश हूं। मुझे एक्ट्रेस के तौर पर देखने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा। थोड़े बहुत ऑफर्स आ रहे हैं तो देखते हैं कि कैसे आगे रहता है। जिंदगी रोमांचक राइड की तरह होनी चाहिए। देखते हैं कि यह कहां लेकर जाती है। और पढ़ें
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
PAK vs ZIM 1st ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
24 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत पूरा पंचांग यहां देखें
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited