कौन हैं सीमा पुजानी, जिन्होंने पाकिस्तान को UN में दिया धो? जानिए इस भारतीय अफसर की पूरी कहानी

सीमा पूजानी ने 2014 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 37वीं रैंक हासिल की थी। तब उन्होंने IAS के बजाय भारतीय विदेश सेवा (IFS) को चुना और अब यूएन में एक भारतीय राजनयिक हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान को ऐसा धोया है कि उनका जवाब हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान को UNHRC में पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया।

आईएएस टॉपर सीमा पूजानी ने यूपीएससी कैसे क्रैक किया, इसके बारे में पढ़ें।

UN में भारत की राजनयिक
01 / 06

UN में भारत की राजनयिक

सीमा पुजानी एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी है। जो इस समय यूएन में भारतीय राजनयिक के तौर पर तैनात हैं।

दो बार पास की UPSC
02 / 06

दो बार पास की UPSC

सीमा पुजानी ने दो बार UPSC की परीक्षा पास की। पहली बार में उनका रैंक 599 था, जिसकी वजह से उन्हें ITS (Indian Trade Service) मिला।

IAS छोड़ बनीं IFS
03 / 06

IAS छोड़ बनीं IFS

इसके बाद सीमा ने फिर से UPSC की परीक्षा दी, इस बार 37वीं रैंक हासिल की। IAS मिल रहा था, लेकिन उन्होंने IFS को तजरीह दी।

हरियाणा की बेटी
04 / 06

हरियाणा की बेटी

सीमा पुजानी हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं। उनके पिता हरियाणा सरकार में SDM रह चुके हैं। बचपन में सीमा एक वेटरनरी डॉक्टर बनना चाहती थीं।

इंजीनियरिंग लॉ और फिर UPSC
05 / 06

इंजीनियरिंग, लॉ और फिर UPSC

पुजानी ने इंजीनियरिंग करने के लिए बारहवीं में साइंस स्ट्रीम ली थी। बाद में अहसास हुआ कि वो इसके लिए नहीं बनीं है तो लॉ की पढ़ाई की। इसके बाद वो UPSC की ओर मुड़ गईं।

पाकिस्तान को धोया
06 / 06

पाकिस्तान को धोया

UNHRC में जब पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर झूठे आरोप लगाए तो सीमा पुजानी ने करारा जवाब दिया। सीमा ने कहा कि पहले पाकिस्तान अपनी जनता के लिए रोटी का इंतजाम करे, झूठे आरोप न लगाए। सीमा ने आतंकवाद के मामले पर भी पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited