किसान परिवार से है सिद्दारमैया, कभी जिस कांग्रेस के थे धुर विरोधी, उसी का दामन थाम बनेंगे दूजी बार मुख्यमंत्री

वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धरमैया दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह इस राज्य की दूसरी बार कमान संभालेंगे। रोचक बात है कि गरीब किसान परिवार से नाता रखने वाले सिद्दारमैया जिस कांग्रेस पार्टी को कभी कोसा करते थे, अब उसी के जरिए दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

01 / 05
Share

जेडी(एस) से कर दिए गए Out

सिद्धरमैया 1980 के दशक की शुरुआत से 2005 तक कांग्रेस के धुर विरोधी थे। हालांकि, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडी(एस) से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने वह ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) थाम लिया, जिसका वह विरोध करते थे।

02 / 05
Share

CM की महत्वाकांक्षा 2013 में भी हुई थी पूरी

धैर्य, दृढ़ता और स्पष्टवादिता के लिए जाने जाने वाले अनुभवी राजनेता सिद्धरमैया की राज्य की बागडोर संभालने की महत्वाकांक्षा 2013 में पूरी हुई जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया।

03 / 05
Share

नौ बार रह चुके हैं MLA

नौ बार के विधायक सिद्धरमैया को इन्हीं गुणों ने पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर इस पद पर पहुंचाया है। उन्हें राज्य में पार्टी की सरकार का दूसरी बार नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में फिर से चुना गया है।

04 / 05
Share

75 साल के नेता का यह आखिरी चुनाव

कांग्रेस नेता (75) ने पहले ही घोषणा की थी कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने अपनी यह महत्वाकांक्षा भी नहीं छिपाई कि वह अपनी सक्रिय सियासी पारी को “ऊंचाई” पर विराम देना चाहते है।

05 / 05
Share

कांग्रेस के कई दिग्गजों को लगा चुके हैं किनारे

मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कांग्रेस के दिग्गजों को किनारे लगाने का श्रेय भी सिद्धरमैया को जाता है। इस बार उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार से बाजी मारी तो वहीं 2013 में उन्होंने एम. मल्लिकार्जुन खरगे (मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष व तत्कालीन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री) को पीछे छोड़ा था।