अतीक अहमद की दौलत का वारिस कौन? है बेशुमार संपत्ति, कितनी है दौलत, ये तो बीवी-बेटे को भी पता नहीं

यूपी के माफिया डॉन और नेता अतीक अहमद की शनिवार को हत्या कर दी गई। अतीक के साथ-साथ उसके भाई अशरफ अहमद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका छोटा बेटा भी मारा जा चुका है, अब सवाल ये है कि अतीक की बेशुमार संपत्ति का मालिक कौन होगा। अतीक के पास करोड़ों की बेनामी संपत्तियां थीं, जिसके बारे में उसे पता था, उसके भाई को पता था, उसके घरवालों को शायद ही इन संपत्तियों के बारे में पता हो।

01 / 05
Share

अतीक के पास कुल कितनी संपत्ति

माफिया डॉन अतीक अहमद के पास अकूत संपत्ति है। अतीक के पास जितनी व्हाइट मनी है, उससे कई गुणा ज्यादा काली कमाई है। जिसमें कैश, जेवर, जमीन, प्लैट जैसी चीजें शामिल हैं। प्रयागराज से लेकर मुंबई तक अतीक के पास संपत्ति का जखीरा है। कहा जाता है कि पुलिस ने जब गैंगेस्टर एक्ट में अतीक की संपत्तियों का पता लगाना शुरू किया तो यह 1200 करोड़ तक जा पहुंचा था।

02 / 05
Share

परिवार में कौन-कौन बचा

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या से पहले अतीक का छोटा बेटा पुलिस के एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अब उसके घर में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, चार बेट, जिसमें से दो जेल में दो सुधार गृह में, बचे हैं। लेकिन इन्हें भी उन संपत्तियों का शायद ही पता होगा, जो अतीक के पास बेनामी थे।

03 / 05
Share

पत्नी फरार

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस से छिपती फिर रही है। वो उमेश पाल हत्याकांड में वांडेट है। पति और बेटे की मौत पर भी सामने नहीं आई। शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापे मार रही है।

04 / 05
Share

अतीक को किसने मारा

अतीक अहमद की हत्या लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य, और सनी नाम के लड़कों ने किया है। ये लोग पत्रकार बनकर आए थे और अतीक और उसके भाई पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी।

05 / 05
Share

कौन होगा उत्तराधिकारी

अतीक का उत्तराधिकारी कौन होगा? ये वो सवाल है जिसका जवाब आसान नहीं है। अतीक का छोटा बेटा उसकी रहा पर था, मारा गया, पत्नी शाइस्ता फरार है, चारों बेटे पुलिस की गिरफ्त में हैं, भाई मारा जा चुका है, ऐसे में अतीक का उत्तराधिकारी अब शायद ही कोई है, हां संपत्ति जो व्हाइट है वो तो पत्नी के पास जाएगा, जो बेनामी है, काला धन है उसका अब शायद ही कोई उत्तराधिकारी होगा।