होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

तब धुलते थे बर्तन, अब PAK के टॉप धनकुबेर: जानिए कौन हैं शाहिद खान जो विश्व के रईसों में अंबानी से 127 पायदान हैं पीछे

शाहिद खान...आज इनके पास सब कुछ है! नाम-काम, दौलत-शोहरत से लेकर हर वो सुख-सुविधा जो एक धनकुबेर के पास होती है। फिलहाल वह पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं।

क्या करते हैं खान क्या करते हैं खान
01 / 05
Share

क्या करते हैं खान?

जाने-माने कारोबारी और पाक-अमेरिकी मूल के बिजनेस टायकून को शाद खान नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 18 जुलाई 1950 को हुआ था और वह फ्लेक्स-एन-गेट (Flex-N-Gate) के मालिक हैं हैं।

स्पोर्ट्स में है खास दिलचस्पी स्पोर्ट्स में है खास दिलचस्पी
02 / 05
Share

स्पोर्ट्स में है खास दिलचस्पी

खान इसके अलावा Jacksonville Jaguars of the National Football League और इंग्लिश फुटबॉल लीग चैंपियनशिप Fulham F.C के भी मालिक हैं। यही नहीं, वह बेटे टोनी खान के साथ अमेरिकी कुश्ती प्रचार ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के सह-मालिक भी हैं।

03 / 05
Share

अंबानी के आगे कहीं नहीं टिकते खान

सीधे तौर पर धन-दौलत की बात करें तो शाहिद भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के सामने कहीं नहीं टिकते। अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक, खान की कुल नेटवर्थ 12.1 बिलियन है।

04 / 05
Share

फोर्ब्स के फ्रंट पेज पर भी आ चुकी है तस्वीर

साल 2012 में खान फोर्ब्स के फ्रंट पेज पर भी जगह पाए थे। हालांकि, रोचक बात यह है कि पड़ोसी मुल्क में टॉप धनकुबेर होने के बाद भी संपत्ति के मामले में वह भारत के जाने-माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से बहुत पीछे हैं।

05 / 05
Share

अमीरों में लिस्ट में है यह पायदान

मुकेश अंबानी 83.4 बिलियन नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की सूची में 13वें नंबर पर हैं, जबकि अडानी ग्रुप के गौतम अडानी की नेटवर्थ 44.3 बिलियन है। पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान दुनिया के अमीरों की सूची में 140वें नंबर पर आते हैं। (सभी तस्वीरें: वीडियो स्क्रीनग्रैब स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड)