क्यों और कैसे गिरती है धरती पर बिजली? जिससे सिर्फ 7 साल में बिहार में जा चुकी है 1800 से ज्यादा लोगों की जान

बारिश के दौरान जो आसमान में बिजली कड़कती है, वो कितनी पावरफुल होती है, वो इससे समझिए कि सिर्फ बिहार में, पिछले सात सालों में इसके कारण 1800 से ज्यादा लोग जान गंवा चुका है। बिहार में इसे ठनका के नाम से भी जाना जाता। बिजली गिरने की घटना को वज्रपात कहा जाता है।

इस साल 70 की मौत
01 / 07

इस साल 70 की मौत

बिहार में प्रत्येक साल वज्रपात की घटनाएं यहां के लोगों के लिए कहर बन कर टूटती हैं। हर साल यहां वज्रपात से कई लोगों की मौत हो रही है। इस साल अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

कहां गिरती है सबसे ज्यादा बिजली
02 / 07

कहां गिरती है सबसे ज्यादा बिजली

वज्रपात की ज्यादा घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं। इनमें कई ऐसे होते हैं जो खेत मे काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाते हैं। यही कारण है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर घर के अंदर चले जाने की सलाह देते हुए जागरूक कर रहा है।

किस साल में कितनी मौतें
03 / 07

किस साल में कितनी मौतें

बिहार में पिछले सात वर्षों यानी 2018 से अब तक वज्रपात से होने वाले हादसे की बात करें तो 1800 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2016 में 114 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी तो 2017 में 180, 2018 में 139, 2019 में 253, 2020 में 459 और 2021 में 280 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद 2022 में 400 तथा 2023 में 242 लोगों की मौत हो चुकी है।और पढ़ें

किन जिलों में गिरी सबसे ज्यादा बिजली
04 / 07

किन जिलों में गिरी सबसे ज्यादा बिजली

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो राज्य के जिन जिलों में वज्रपात का कहर ज्यादा बरपता रहा है उनमें जमुई, गया, बांका, औरंगाबाद, नवादा, पूर्वी चंपारण, छपरा, कटिहार, रोहतास, भागलपुर और बक्सर जिले हैं। पिछले सात सालों में गया में 142 लोगों की मौत वज्रपात से हुई तो औरंगाबाद में 110 लोगों की मौत हुई।

वज्रपात किस महीने में सबसे ज्यादा
05 / 07

वज्रपात किस महीने में सबसे ज्यादा

वज्रपात गिरने का समय मुख्य रूप से मई से लेकर सितंबर तक का महीना होता है। इसलिए इस समय ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत होती है।

क्यों और कैसे गिरती है बिजली
06 / 07

क्यों और कैसे गिरती है बिजली

आकाश में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं। इससे घर्षण होती है और बिजली पैदा होती है। यही बिजली जमीन पर गिरती है। इस बिजली को किसी तरह के कंडक्टर की जरूरत पड़ती है। नमी एक कंडक्टर की भूमिका निभाती है, जिसके कारण आकाशीय बिजली जमीन पर गिरती है।

 बिहार में क्यों गिरती है ज्यादा बिजली
07 / 07

बिहार में क्यों गिरती है ज्यादा बिजली

वज्रपात का बड़ा कारण बिहार के हिमालय की तलहटी के तराई क्षेत्र में होना है। यहां सतह ताप और आद्रता के अलावा इस क्षेत्र की भौगोलिक बनावट भी उच्च बिजली हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। सरकार हालांकि वज्रपात के पहले सूचना मिलने को लेकर कई उपाय किए हैं लेकिन अब तक इसमें आशातीत सफलता नहीं मिली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited