Meta के मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर बेटे के साथ क्या करने पहुंच गए थे अशनीर ग्रोवर? जानिए, पूरा किस्सा

जाने-माने उद्यमी और निवेशक अशनीर ग्रोवर एक बार मेटा के सर्वेसर्वा मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर पहुंच गए थे। ग्रोवर के साथ इस दौरान उनका बेटा भी था, जो एक खास चीज की रट लगाए था। आइए, जानते हैं कि तब क्या हुआ था।

Meta के मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर बेटे के साथ क्या करने पहुंच गए थे अशनीर ग्रोवर जानिए पूरा किस्सा
01 / 06

Meta के मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर बेटे के साथ क्या करने पहुंच गए थे अशनीर ग्रोवर? जानिए, पूरा किस्सा

जाने-माने उद्यमी और निवेशक अशनीर ग्रोवर एक बार मेटा के सर्वेसर्वा मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर पहुंच गए थे। ग्रोवर के साथ इस दौरान उनका बेटा भी था, जो एक खास चीज की रट लगाए था। आइए, जानते हैं कि तब क्या हुआ था।

दोस्त ने खरीद रखे थे सारे के सारे
02 / 06

दोस्त ने खरीद रखे थे सारे के सारे...

दरअसल, ग्रोवर ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था- मैं एक बार जुकरबर्ग के घर के बाहर गया था। यूएस में मेरा एक दोस्त है। नीरज अरोड़ा...तो उसके घर के पीछे के सारे प्लॉट जुकरबर्ग ने लिए हुए हैं।

जुकरबर्ग के घर के बाहर क्या था नजारा
03 / 06

जुकरबर्ग के घर के बाहर क्या था नजारा?

बकौल ग्रोवर, "अरोड़ा ने मुझसे कहा था- चलो मैं घुमाकर लाता हूं। मैं साथ गया तो वहां देखा स्टार्ट तीन-चार गाड़ियां खड़ी थीं, जो फौरन आपका पीछा करने को रेडी रहती हैं।"

बेटे ने कहा था- गेट के सामने ही
04 / 06

बेटे ने कहा था- गेट के सामने ही...

एफबीआई और अन्य यूएस की एजेंसियों के सेवानिवृत्त एजेंट होते हैं, उन्होंने वहां पर उन्हें सुरक्षा के लिए रखा हुआ था। ऐसी स्थिति में मेरा लड़का कहने लगा कि मैं तो वहीं गेट के सामने फोटो खिंचाऊंगा। मैंने कहा कि यह यूएस है, ये गोली चलाने से पहले पूछते नहीं हैं! जाने दे।

फोटो खिंचाने के बाद क्या हुआबताया ग्रोवर ने
05 / 06

फोटो खिंचाने के बाद क्या हुआ...बताया ग्रोवर ने

बेटे ने इसके बाद जुकरबर्ग के गेट के बाहर फोटो खिंचाई और चार लोगों ने उसकी फोटो खींच ली। मैं बोला अब तो इन्होंने प्रोफाइल लिंक कर ली होगी कि अशनीर ग्रोवर जुकरबर्ग के घर के बाहर क्या कर रहे थे?

शार्क टैंक इंडिया में आए थे नजर
06 / 06

शार्क टैंक इंडिया में आए थे नजर

अशनीर ग्रोवर भारतीय फिनटेक कंपनी भारत पे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 2018 में दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इसकी स्थापना की थी। वह इसके बाद शार्क टैंक इंडिया नाम के रिएलिटी शो में भी नजर आए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited