Meta के मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर बेटे के साथ क्या करने पहुंच गए थे अशनीर ग्रोवर? जानिए, पूरा किस्सा
जाने-माने उद्यमी और निवेशक अशनीर ग्रोवर एक बार मेटा के सर्वेसर्वा मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर पहुंच गए थे। ग्रोवर के साथ इस दौरान उनका बेटा भी था, जो एक खास चीज की रट लगाए था। आइए, जानते हैं कि तब क्या हुआ था।
Meta के मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर बेटे के साथ क्या करने पहुंच गए थे अशनीर ग्रोवर? जानिए, पूरा किस्सा
जाने-माने उद्यमी और निवेशक अशनीर ग्रोवर एक बार मेटा के सर्वेसर्वा मार्क जुकरबर्ग के घर के बाहर पहुंच गए थे। ग्रोवर के साथ इस दौरान उनका बेटा भी था, जो एक खास चीज की रट लगाए था। आइए, जानते हैं कि तब क्या हुआ था।
दोस्त ने खरीद रखे थे सारे के सारे...
दरअसल, ग्रोवर ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था- मैं एक बार जुकरबर्ग के घर के बाहर गया था। यूएस में मेरा एक दोस्त है। नीरज अरोड़ा...तो उसके घर के पीछे के सारे प्लॉट जुकरबर्ग ने लिए हुए हैं।
जुकरबर्ग के घर के बाहर क्या था नजारा?
बकौल ग्रोवर, "अरोड़ा ने मुझसे कहा था- चलो मैं घुमाकर लाता हूं। मैं साथ गया तो वहां देखा स्टार्ट तीन-चार गाड़ियां खड़ी थीं, जो फौरन आपका पीछा करने को रेडी रहती हैं।"
बेटे ने कहा था- गेट के सामने ही...
एफबीआई और अन्य यूएस की एजेंसियों के सेवानिवृत्त एजेंट होते हैं, उन्होंने वहां पर उन्हें सुरक्षा के लिए रखा हुआ था। ऐसी स्थिति में मेरा लड़का कहने लगा कि मैं तो वहीं गेट के सामने फोटो खिंचाऊंगा। मैंने कहा कि यह यूएस है, ये गोली चलाने से पहले पूछते नहीं हैं! जाने दे।
फोटो खिंचाने के बाद क्या हुआ...बताया ग्रोवर ने
बेटे ने इसके बाद जुकरबर्ग के गेट के बाहर फोटो खिंचाई और चार लोगों ने उसकी फोटो खींच ली। मैं बोला अब तो इन्होंने प्रोफाइल लिंक कर ली होगी कि अशनीर ग्रोवर जुकरबर्ग के घर के बाहर क्या कर रहे थे?
शार्क टैंक इंडिया में आए थे नजर
अशनीर ग्रोवर भारतीय फिनटेक कंपनी भारत पे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 2018 में दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इसकी स्थापना की थी। वह इसके बाद शार्क टैंक इंडिया नाम के रिएलिटी शो में भी नजर आए थे।
ढीली लटकती त्वचा में कसावट ले लाएंगे ये देसी फूड, सस्ते में बढ़ा देंगे कोलेजन प्रोटीन, बुढ़ापे में भी दिखेगी चेहरे पर 30 जैसी जवानी
बूढ़ी आंखों से बच्चों का उजड़ता घर देख चुके हैं धर्मेंद्र-रणधीर समेत ये सितारे, ऋतिक-सुजैन के तलाक ने तो हिला दीं खानदानों की बुनियाद
शादी के तुरंत बाद ही हनीमून पर क्यों जाते हैं कपल्स,क्या होता है इसका मतलब
चप्पे-चप्पे पर होगा डर का एहसास, गोरखपुर से सिर्फ 79 किलोमीटर दूर है ये जंगल
गिलक्रिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी, कब संन्यास लेंगे हिटमैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited