दुनिया के वो दो देश, जो लड़ रहे हैं गुब्बारों से जंग; छोड़े गए 7000 हजार से ज्यादा बैलून

दुनिया में जंग हथियारों से लड़ा जाता है, ऐसा इतिहास से लेकर वर्तमान तक में होते आया है। आज जहां रूस-यूक्रेन आधुनिक हथियारों से जंग लड़ रहे हैं, वहीं दुनिया में दो देश ऐसे भी हैं, जो हथियारों के बजाय बैलूनों से लड़ रहे हैं। एक-एक दिन में हजारों बैलून छोड़े जा रहा हैं। इन बैलूनों में कोई बारूद या हथियार नहीं होता बल्कि कचरे भरे होते हैं। ये बैलून कहीं भी किसी भी वक्त जा गिरते हैं, जिसमें बड़े से बड़े अधिकारियों और नेताओं का भी घर शामिल है। एक देश बैलून छोड़ता है तो दूसरा उसके विरोध में म्यूजिक और पैम्फलेट फेंकता है।

कहां हो रही है बैलून से लड़ाई
01 / 07

कहां हो रही है बैलून से लड़ाई

इन बैलूनों से लड़ाई नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच हो रही है। दोनों देश एक दूसरे के जानी दुश्मन है। एक दूसरे के खिलाफ काम करते रहते हैं। अब नॉर्थ कोरिया ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक अलग तरीके से ही जंग लड़ना शुरू किया है। उत्तर कोरिया रह रह कर कचरों से भरे बैलून को दक्षिण कोरिया में गिरा रहा है।

छोड़े गए 7 हजार बैलून
02 / 07

छोड़े गए 7 हजार बैलून

उत्तर कोरिया ने तीन सप्ताह के अंतराल के बाद सोमवार की सुबह गुब्बारा अभियान फिर से शुरू किया। उत्तर कोरिया ने मई के अंत से अब तक सीमा पार कचरे से भरे 7,000 से अधिक गुब्बारे भेजे हैं। दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि प्योंगयांग लगातार कचरे से भरे गुब्बारे भेज रहा है। बयान में कहा गया कि उत्तर कोरिया ने हद पार कर दी है और उसे हमारी धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।और पढ़ें

राष्ट्रपति आवास तक में गिर चुके हैं बैलून
03 / 07

राष्ट्रपति आवास तक में गिर चुके हैं बैलून

उत्तर कोरिया से छोड़े गए ये बैलून दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के कम्पाउंड तक में गिर चुके हैं। पिछले महीने कुछ गुब्बारे, जिनमें राष्ट्रपति यूं सुक येओल और प्रथम महिला किम कीन ही की आलोचना करने वाले पत्र शामिल थे, प्रेसिडेंशियल कंपाउंड में उतरे थे।

नॉर्थ कोरिया क्यों छोड़ रहा है गुब्बारे
04 / 07

नॉर्थ कोरिया क्यों छोड़ रहा है गुब्बारे

दक्षिण कोरिया में कार्यकर्ताओं की सीमा पार भेजे गए प्योंगयांग विरोधी प्रचार पत्रकों के जवाब में उत्तर कोरिया ने गुब्बारे भेजने शुरू किए थे। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर तीन बार ड्रोन का इस्तेमाल करके प्योंगयांग के ऊपर प्रचार पत्रक गिराने का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो सैन्य जवाबी कार्रवाई की जाएगी। दक्षिण कोरिया ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि उसने ड्रोन भेजे थे या नहीं, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर दक्षिण कोरियाई नागरिकों की सुरक्षा को ख़तरा हुआ तो उत्तर कोरिया को अपने शासन का अंत झेलना पड़ेगा।और पढ़ें

शीत युद्ध की याद दिला रहा है ये गुब्बारा वॉर
05 / 07

शीत युद्ध की याद दिला रहा है ये गुब्बारा वॉर

उत्तर कोरिया का ये गुब्बारा युद्ध, शीत युद्ध की याद दिला रहा है। जब अमेरिका और सोवियत संघ की लड़ाई में दुनिया लगभग दो हिस्सों में बंट गई थी। सालों बाद अब उत्तर कोरिया ने शीत युद्ध शैली के मनोवैज्ञानिक अभियान को फिर से शुरू करते हुए मई के अंत से दक्षिण कोरिया में प्लास्टिक और कागज़ के कचरे जैसे कचरे से भरे बैग ले जाने वाले हज़ारों गुब्बारे भेजे हैं।और पढ़ें

balloon war 6
06 / 07

balloon war 6

balloon war 7
07 / 07

balloon war 7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited