रायपुर में पिछले नौ साल से क्यों खड़ा है ये बांग्लादेशी विमान, क्या है इसकी कहानी?

बांग्लादेश इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है। कई शहरों में हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ हो रही है। इन सबके बीच बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ गया और वह बांग्लादेशी विमान से भारत आ गई, लेकिन क्या आपको पता है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बांग्लादेशी विमान कई वर्षों से खड़ा है। आइए, इसकी कहानी बताते हैं।

बांग्लादेश नहीं ले रहा सुध
01 / 05

बांग्लादेश नहीं ले रहा सुध

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बांग्लादेशी विमान करीब नौ साल से ग्राउंड हुआ पड़ा है। इस विमान के साथ आखिर क्या हुआ, जो इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

क्यों खड़ा है विमान
02 / 05

क्यों खड़ा है विमान?

दरअसल, 2015 में एक बांग्लादेशी विमान ढाका से मस्कट जा रहा था, जिस दौरान उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराने की आवश्यकता पड़ गई, क्योंकि उसका इंजन टूट कर गिर गया था।

मरम्मत के लिए आई थी टीम
03 / 05

मरम्मत के लिए आई थी टीम

उस वक्त से यह विमान रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खड़ा है। शुरुआत में विमान की मरम्मत के लिए टीम आई। विमान की मरम्मत भी गई, लेकिन यह वापस नहीं लौट सका।

चार करोड़ से अधिक किराया
04 / 05

चार करोड़ से अधिक किराया

इसके बाद से यह विमान पार्किंग में खड़ा है, तब से इसका किराया चार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है, लेकिन इसे लेने कोई नहीं आ रहा है। इसे वापस ले जाने के लिए बांग्लादेश को कई बार सूचित किया जा चुका है।

नीलामी की प्रक्रिया शुरू
05 / 05

नीलामी की प्रक्रिया शुरू

बांग्लादेश द्वारा इसे वापस ले जाने में रुचि नहीं दिखाए जाने के बाद 2023 में इसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, नीलामी प्रक्रिया भी अब ठंडे बस्ते में जा चुकी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited