आखिर कैसे ब्रिटेन की सत्ता से बेदखल हो गए ऋषि सुनक, क्यों नहीं भांप पाए हार?

ब्रिटेन की सत्ता से ऋषि सुनक अब बेदखल हो चुके हैं। ऋषि सुनक की पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल बाद सत्ता गंवाई है। ऋषि सुनक का भारतवंशी होने के कारण इंडिया में भी उनकी काफी लोकप्रियता है। इंफोसिस के संस्थापर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे।

01 / 07
Share

समय से पहले करवाए थे चुनाव

ऋषि सुनक ने समय से पहले चुनाव ये चुनाव करवाया था। यह पहले से ही एक जोखिम भरा फैसला माना जा रहा था, क्योंकि उनकी पार्टी पहले से ही पिछड़ती दिख रही थी, ब्रिटेन में 28 जनवरी 2025 से पहले चुनाव होना था, 17 दिसंबर 2024 को मौजूदा संसद का कार्यकाल पूरा हो रहा था।

02 / 07
Share

क्यों चुनाव हारे ऋषि सुनक

14 साल तक सरकार में रहने के बाद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी चुनावी हार का सामना करना पड़ा है। सत्ता विरोधी लहर और अर्थव्यवस्था की स्थिति से लेकर आव्रजन और स्वास्थ्य सेवा तक, कंजर्वेटिव पार्टी के सत्ता खोने के कुछ मुख्य कारण हैं।

03 / 07
Share

धीमी आर्थिक वृद्धि

सुनक सरकार की हार का सबसे महत्वपूर्ण कारण पिछले कुछ वर्षों में ब्रिटेन में आए संकटों की श्रृंखला है। 2023 में, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में मामूली 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इस साल की शुरुआत में मंदी आ गई।

04 / 07
Share

ऋषि सुनक ने मानी हार

ऋषि सुनक ने लेबर पार्टी के कीर स्टारमर के सामने आम चुनाव में अपनी हार मान ली है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनके और उनकी पार्टी के लिए एक 'कठिन रात' रही है। हालांकि ऋषि सुनक रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन सीट से चुनाव जीत गए हैं।

05 / 07
Share

क्या बोले ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने भावुक होते हुए कहा- "इस कठिन रात में, मैं रिचमंड और नॉर्थलेरटन निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। लेबर पार्टी ने इस आम चुनाव में जीत हासिल की है। मैंने सर कीर स्टारमर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है। ब्रिटिश लोगों ने आज रात एक गंभीर फैसला सुनाया है। सीखने के लिए बहुत कुछ है और मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।"

06 / 07
Share

कई बार बदले पीएम

ब्रेक्जिट और कोविड महामारी के चलते कई झटकों का सामना करने वाली कंजर्वेटिव पार्टी के उथल-पुथल भरे रहे। 14 साल के शासन के दौरान कई पीएम बदले। अंत में 44 वर्षीय सुनक को प्रधानमंत्री पद मिला था।

07 / 07
Share

सुनक का भारत से खास संबंध

साउथेम्प्टन में जन्मे सुनक के माता-पिता-सेवानिवृत्त डॉक्टर यशवीर और फार्मासिस्ट उषा सुनक भारतीय मूल के हैं, जो 1960 के दशक में केन्या से ब्रिटेन पहुंचे थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति तथा शिक्षिका, लेखिका एवं वर्तमान में भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य सुधा मूर्ति की बेटी हैं।