7 सेकेंड में 5 बार प्रणाम, इस BJP नेता के आगे क्यों नतमस्क हो गईं IAS टीना डाबी
2016 बैच की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक भाजपा नेता के आगे बार-बार झुककर प्रणाम करती देखी जा रही हैं। उन्होंने 7 सेकेंड में 5 बार प्रणाम किया और पूरे समय हाथ जोड़े खड़ी रहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को कई कमेंट्स भी मिले हैं।
बाड़मेर जिला कलेक्टर हैं IAS टीना डाबी
चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी बाड़मेर की जिला कलेक्टर हैं। राजस्थान सरकार ने हाल ही में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी। इससे पहले टीना डाबी जैसलमेर की भी जिला कलेक्टर रह चुकी हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
टीना डाबी का सोशल मीडिय पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वह राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बीजेपी नेता सतीश पूनिया के आगे बार-बार सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिख रही हैं।
जम्नदिन पर बाड़मेर पहुंचे थे सतीश पूनिया
दरअसल, बीजेपी नेता सतीश पूनिया अपने जन्मदिन पर बाड़मेर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के साथ IAS टीना डाबी से भी मुलाकात की। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सतीश पूनिया IAS अधिकारी टीना डाबी की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।
साफ-सफाई को लेकर चर्चा में हैं टीना डाबी
टीना डाबी इन दिनों अपने सफाई अभियान को लेकर चर्चा में हैं। वह बाड़मेर की सड़कों पर उतरकर विशेषकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। लोगों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने को कह रही हैं। उनके इसी काम की चर्चा पूरे राजस्थान में है।
सतीश पूनिया कर रहे थे तारीफ
वायरल हो रहे वीडियो में सतीश पूनिया भी आईएएस टीना डाबी के काम की तारीफ कर रहे थे। वह कह रहे थे कि आप अच्छा काम कर रही हैं। सफाई करवा रही हैं। डस्टबीन रखवा रही हैं, यह बढ़िया है। अगर आप ऐसे बाड़मरे संभालोगे तो यह भी इंदौर जैसा हो जाएगा। इस दौरान टीना डाबी उनका अभिवादन स्वीकार करते दिखीं।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited